महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) द्वारा आयोजित की गई 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होता दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह है महाराष्ट्र बोर्ड सूत्रों से मिली नतीजों की लेटेस्ट अपडेट। सूत्रों को मुताबिक, एमएसबीएसएचएसई मैट्रिक और इंटर रिजल्ट 2024 को 10 से 15 मई के बीच जारी कर सकता है।
Maharashtra Board SSC, HSC Result 2024 Today LIVE: Check Marks Here
महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी कर दिया जाएगा और उसके बाद रिजल्ट लिंक को आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके अलावा छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए नतीजों को इन वेबसाइटों mahresult.nic.in, results.gov.in, results.nic.in, hscresult.mkcl.org और mahahsc.in पर भी अपलोड किया जाएगा।
Maharashtra SSC, HSC Result Date Update
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा और इस दौरान बोर्ड की तरफ से नतीजों के साथ ओवरऑल पासिंग पर्संटेज, टॉपर्स के नाम, टॉपर्स की रैंक, जिलावार उत्तीर्ण प्रतिशत, लिंगवार पासिंग पर्संटेज, पूरक परीक्षाओं की तारीख का भी ऐलान किया जाएगा। महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024 देकर परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र यहां जानें नतीजों के डायरेक्ट लिंक के साथ हर खबर की LIVE UPDATE
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए जाने के बाद परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र बोर्ड भले ही आज परिणाम नहीं जारी करेगी मगर बहुत जल्द ही रिजल्ट की तारीख को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड के अधिकारी परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कर देंगे। रिजल्ट जारी होने के परिणाम के लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा।
एमएएच परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर महाराष्ट्र एसएससी, एचएससी परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट आपरकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
परिणाम चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें।
आगे की जरूरत के लिए प्रिंट निकालकर इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
महाराष्ट्र बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने एमएसबीएसएचएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज यानी 10 मई को महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी, एचएससी परिणाम 2024 की घोषणा नहीं करेगा
महाराष्ट्र बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बोर्ड रिजल्ट को लेकर दी बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि आज 10वीं 12वीं के रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे। जब परिणाम घोषित होंगे तो आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी।
सूत्रों को मुताबिक, एमएसबीएसएचएसई मैट्रिक और इंटर रिजल्ट 2024 को 10 से 15 मई के बीच जारी कर सकता है। तारीख को लेकर किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं परिणाम 2024 का इंतजार कर रहे छात्र इन आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
mahresult.nic.in
mahahsscboard.in
महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र अपना परिणाम digilocker.gov.in के माध्यम से भी देख सकते हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज शाम तक बोर्ड की तरफ से 10वीं, 12वीं के नतीजों को जारी करने का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, इस नोटिफिकेशन में परिमाम घोषणा की तारीख, समय और स्थान की जानकारी दी जाएगी।
रिजल्ट लिंक को आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके अलावा छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए नतीजों को इन वेबसाइटों mahresult.nic.in, results.gov.in, results.nic.in, hscresult.mkcl.org और mahahsc.in पर भी अपलोड किया जाएगा।
महाराष्ट्र बोर्ड परिणाम को लेकर माना जा रहा है कि किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
महाराष्ट्र बोर्ड वार्षिक परीक्षा में इस साल 10वीं और 12वीं के कुल छात्रों की संख्या 26 लाख है, जो अब परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।