ICSE कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज जारी हो गया है। लगभग 2 लाख से अधिक छात्रों ने इस वर्ष की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जो अब आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.org अथवा http://www.results.cisce.org पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 03 बजे से लाइव किया गया है।
ICSE, ISC Board 10th, 12th Result 2020: LIVE Updates
CISCE में कक्षा 12 के लिए आठ और कक्षा 10 के लिए छह पेपर बचे थे। इसके बाद सरकार ने सभी स्कूल बोर्डों को परीक्षा स्थगित करने के लिए कहा था। बोर्ड ने जुलाई में परीक्षाएं पूरी कराने की तैयारी की थी मगर बाद में परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। रिजल्ट जारी होने में कुछ ही देर बाकी है, इसलिए छात्र हर ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें।
ICSE, ISC 2020 Result Direct Link: Check Here

Highlights
CISCE ने आज ICSE और ISC परिणाम 2020 घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना परिणाम cisce.org या results.cisce.org पर ऑनलाइन देख सकते हैं। शेष बची कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परिणाम पिछली परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर दिए गए हैं।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परिणामों की जांच के लिए अपने आईसीएसई या आईएससी की यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर को तैयार रखें।
रीचेक विकल्प केवल उन विषयों के लिए उपलब्ध है, जिनके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। यह जानने के लिए, किसी को यह समझना होगा कि परिणाम की गणना कैसे की गई है। क्योंकि बोर्ड अपनी सभी परीक्षाओं का आयोजन नहीं कर सका, इसलिए इसने एक नई मार्किंग स्कीम का सहारा लिया है।
सीआईएससीई परिषद के आधिकारिक पोर्टल पर थोड़ी देर में आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12 परिणामों की घोषणा करेगा।
ISC परिणाम 2020 को अपने मोबाइल SMS ISC <Space> <Unique Id> से 09248082883 पर मैजेस भेजना होगा।
छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ICSE के छात्र SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल SMS पर ICSE <Space> <Unique Id> टाइप करके 09248082883 पर भेजें तथा ISC के छात्र अपने मोबाइल SMS पर ISC <Space> <Unique Id> टाइप करके 09248082883 पर भेजें। रिजल्ट मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगा।
स्टेप 1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब इस पेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नये पेज पर मांगी गई अपनी जानकारी जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सब्मिट करें।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर नज़र आएगा। इसे डाउनलोड करें तथा अपने पास सेव कर लें।