ICAI CA Final May Result 2018, ICAI CPT Result June 2018, CA Foundation June Result 2018 at http://www.icaiexam.icai.org, http://www.icai.nic.in, http://www.icai.org.in: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सीए फाइनल, फाउंडेशन परीक्षा और सीपीटी परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। ICAI ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी थी कि मई और जून में हुई इन परीक्षाओं के परिणाम 20 जुलाई मतलब आज जारी करेगा। रिजल्ट देखने के लिए स्टू़डेंट्स को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। जिसके बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ICAI CA Final, Foundation, CPT Result 2018: सीए फाइनल, फाउंडेशन और सीपीटी परीक्षा के परिणाम घोषित

Live Blog

ICAI CA Final May Result 2018, ICAI CPT Result June 2018 to be declared today at http://www.icaiexam.icai.org, http://www.icai.nic.in, http://www.icai.org.in, http://www.caresults.icai.org: Follow Live Update Here

15:46 (IST)20 Jul 2018
ICAI CA Final May Result 2018

15:37 (IST)20 Jul 2018
ICAI CA Final May Result 2018: ये हैं तीनों टॉपर्स के नंबर

जयपुर के अतुल अग्रवाल ने टॉप किया है। अतुल के 618 नंबर आए हैं। अहमदाबाद के अगम संदिपभाई दलाल 615 नंबर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अनुराग हैं। अनुराग के 597 नंबर हैं।

15:09 (IST)20 Jul 2018
38.02 फीसदी रहा ICAI CA Final May Result 2018

CPT exam में 35122 पुरुष कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से 13,492 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। वहीं कुल 25,464 फीमेल कैंडिडेट्स में से 9,541 पास हुए हैं। इस तरह कुल पासिंग परसेंटेज 38.02 फीसदी रहा है। कुल 23,034 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

15:04 (IST)20 Jul 2018
ICAI CA Final May Result 2018: ये हैं टॉपर

14:54 (IST)20 Jul 2018
ICAI CA CPT results 2018: पासिंग परसेंटेज

Group I: 16.01%
Group II: 13.59%
Group III: 9.09%

14:34 (IST)20 Jul 2018
ICAI CA Final May Result 2018: अतुल अग्रवाल ने किया टॉप

800 में से 618 अंकों के साथ अतुल अग्रवाल ने मई 2018 में सीए फाइनल रिजल्ट में टॉप किया है। अगम संदिपभाई दलाल पुराने पाठ्यक्रम में सीए फाइनल रिजल्ट मई 2018 में दूसरे नंबर पर हैं।

14:31 (IST)20 Jul 2018
ICAI CA Final May Result 2018: ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
इसके बाद यहां CA CPT result 2018 का लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुल जाएंगा। नए पेज पर अपना रोल नंबर, पिन या रजिस्ट्रेशन नंबर. CA CPT 2018 June exam और कैप्चा डाल दें। यह सब डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

14:26 (IST)20 Jul 2018
ICAI CA Final May Result 2018: इन कोर्सेज का रिजल्ट ऐसे देखें

फाउंडेशन एग्जामिनेशन रिजल्ट के लिए
CAFND (Space) छह अंकों वाला फाउंडेशन एग्जामिनेशन का रोल नंबर और इसे 58888 पर भेजना होगा।
कॉमन प्रफिशंसी टेस्ट (सीपीटी) के लिए
CACPT(Space) छह अंकों वाला कॉमन प्रफिशंसी टेस्ट का रोल नंबर लिखकर 58888 पर भेजना होगा।

14:23 (IST)20 Jul 2018
ICAI CA Final May Result 2018: SMS से ऐसे देखें रिजल्ट

छात्र ऑनलाइन के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी फाइनल एग्जामिनेशन, फाउंडेशन एग्जामिनेशन और कॉमन प्रफिशंसी टेस्ट (सीपीटी) का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एसएमएस से रिजल्ट के लिए छात्र को टाइप करना होगा
फाइनल एग्जामिनेशन (ओल्ड कोर्स)
CAFNLOLD (space) छह अंकों वाला फाइनल एग्जामिनेशन का रोल नंबर और इसे 58888 पर भेजना होगा।
फाइनल एग्जामिनेशन (नया कोर्स)
CAFNLNEW (space)छह अंकों वाला फाइनल एग्जामिनेशन का रोल नंबर और इसे 58888 पर भेजना होगा।

14:19 (IST)20 Jul 2018
ICAI CA Final May Result 2018: यहां देखें रिजल्ट

जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिए थे वह इन वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
https://icaiexam.icai.org
https://caresults.icai.org
https://icai.nic.in

14:18 (IST)20 Jul 2018
ICAI ने जारी किया सीए का रिजल्ट