ICAI CA Final May Result 2018, ICAI CPT Result June 2018, CA Foundation June Result 2018 at http://www.icaiexam.icai.org, http://www.icai.nic.in, http://www.icai.org.in: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सीए फाइनल, फाउंडेशन परीक्षा और सीपीटी परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। ICAI ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी थी कि मई और जून में हुई इन परीक्षाओं के परिणाम 20 जुलाई मतलब आज जारी करेगा। रिजल्ट देखने के लिए स्टू़डेंट्स को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। जिसके बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ICAI CA Final, Foundation, CPT Result 2018: सीए फाइनल, फाउंडेशन और सीपीटी परीक्षा के परिणाम घोषित
ICAI CA Final Result 2018, CPT Result 2018: रिजल्ट जारी, बिना इंटरनेट के घर बैठे ऐसे करें चेक
ICAI CA Final May Result 2018, ICAI CPT Result June 2018, CA Foundation June Result 2018 at www.icaiexam.icai.org, www.icai.nic.in, www.icai.org.in: रिजल्ट देखने के लिए स्टू़डेंट्स को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। जिसके बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 20-07-2018 at 14:08 IST
जयपुर के अतुल अग्रवाल ने टॉप किया है। अतुल के 618 नंबर आए हैं। अहमदाबाद के अगम संदिपभाई दलाल 615 नंबर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अनुराग हैं। अनुराग के 597 नंबर हैं।
CPT exam में 35122 पुरुष कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से 13,492 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। वहीं कुल 25,464 फीमेल कैंडिडेट्स में से 9,541 पास हुए हैं। इस तरह कुल पासिंग परसेंटेज 38.02 फीसदी रहा है। कुल 23,034 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
Group I: 16.01%
Group II: 13.59%
Group III: 9.09%
800 में से 618 अंकों के साथ अतुल अग्रवाल ने मई 2018 में सीए फाइनल रिजल्ट में टॉप किया है। अगम संदिपभाई दलाल पुराने पाठ्यक्रम में सीए फाइनल रिजल्ट मई 2018 में दूसरे नंबर पर हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
इसके बाद यहां CA CPT result 2018 का लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुल जाएंगा। नए पेज पर अपना रोल नंबर, पिन या रजिस्ट्रेशन नंबर. CA CPT 2018 June exam और कैप्चा डाल दें। यह सब डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
फाउंडेशन एग्जामिनेशन रिजल्ट के लिए
CAFND (Space) छह अंकों वाला फाउंडेशन एग्जामिनेशन का रोल नंबर और इसे 58888 पर भेजना होगा।
कॉमन प्रफिशंसी टेस्ट (सीपीटी) के लिए
CACPT(Space) छह अंकों वाला कॉमन प्रफिशंसी टेस्ट का रोल नंबर लिखकर 58888 पर भेजना होगा।
छात्र ऑनलाइन के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी फाइनल एग्जामिनेशन, फाउंडेशन एग्जामिनेशन और कॉमन प्रफिशंसी टेस्ट (सीपीटी) का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एसएमएस से रिजल्ट के लिए छात्र को टाइप करना होगा
फाइनल एग्जामिनेशन (ओल्ड कोर्स)
CAFNLOLD (space) छह अंकों वाला फाइनल एग्जामिनेशन का रोल नंबर और इसे 58888 पर भेजना होगा।
फाइनल एग्जामिनेशन (नया कोर्स)
CAFNLNEW (space)छह अंकों वाला फाइनल एग्जामिनेशन का रोल नंबर और इसे 58888 पर भेजना होगा।
जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिए थे वह इन वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
https://icaiexam.icai.org
https://caresults.icai.org
https://icai.nic.in