केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता (UGC NET) परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई आज (10 मई) को परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। खबरें आ रही है कि बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर अपने नतीजे जारी कर सकता है और उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के नतीजे आंसर की जारी होने के बाद जारी किए जाएंगे और अब बोर्ड ने परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा के रिजल्ट आने वाले हैं। खबरों के अनुसार आज किसी भी वक्त बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है।

बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है, हालांकि सीबीएसई<strong>(CBSE) ने इसका आयोजन करने में असमर्थता जताई थी। इस मामले में अभी फैसला आना बाकी है कि इस परीक्षा का आयोजन साल में एक बार किया जाना है या साल में दो बार? वहीं हाल ही में मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद यह साफ हो गया है कि सीबीएसई इस साल जुलाई में इस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जुलाई में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए बोर्ड को आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसलिए बोर्ड पहले जनवरी परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है।

जनवरी परीक्षा साल 2016 की परीक्षा है, जो कि दिसंबर में आयोजित की जानी थी, लेकिन कुछ कारणवश इसका आयोजन दिसंबर के स्थान पर जनवरी में किया गया। नतीजे घोषित करने में देरी होने के बाद सीबीएसई जल्द से जल्द परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। दरअसल सीबीएसई को इसके बाद यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी है और बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे भी घोषित करने है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के साथ कई अन्य परीक्षाओं का आयोजन भी करता है। सीबीएसई ने हाल ही में इस परीक्षा की आंसर की जारी की थी और बोर्ड ने पीडीएफ के माध्यम से परीक्षा की आंसर की जारी की थी। इस फाइल के माध्यम से परीक्षार्थी अपने परीक्षा प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं।

कितना मुश्किल था UGC NET 2017 पेपर?
पहला पेपर-1 अन्य पेपर के मुकाबले आसान था और पेपर-1 में पूछे गए सवाल ज्यादा मुश्किल नहीं थे। वहीं पेपर-2 में 50 सवाल पूछे गए थे, जो कि हर सवाल 2 नंबर का था और पेपर-3 में 75 सवाल पूछे गए थे, जो कि पहले पेपर के मुकाबले मुश्किल थे। साल में दो बार आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था।

UGC NET 2017 परीक्षा का आयोजन
सीबीएसई ने इस परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2017 को करवाया गया था और यह परीक्षा 90 परीक्षा केंद्रों में करवाई गई थी। यह परीक्षा पेपर-1, पेपर-2 और पेपर-3 तीन चरणों में करवाई गई थी। बता दें कि पहला सेशन 100 नंबर का था, जिसमें 60 में से 50 सवाल एक घंटा 15 मिनट में करने थे। दूसरे सेशन में 100 अंकों के 50 सवालों के जवाब देने थे और तीसरे सेशन में 150 अंकों के 75 सवाल पूछे गए थे, जिनके हर सवाल का जवाब देना था।

कैसे देखें अपना UGC NET 2017 रिजल्ट</strong>
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– लिंक पर क्लिक करने के बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें।
– उसके बाग सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख लें।
– आप रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।