तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) हर साल सीनियर सैकंडरी सर्टिफिकेट की 10वीं परीक्षा का आयोजन कर परीक्षा के नतीजे घोषित करता है। इसी क्रम में इस बार भी तेलंगाना बोर्ड ने मार्च में इस परीक्षा का आयोजन किया था और अब परीक्षा के नतीजे जारी करते हुए रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार भी खत्म कर दिया है।  बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं और रिजल्ट रोल नंबर के अनुसार अपलोड किए गए हैं। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप भी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि बोर्ड ने तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं और बताया जा रहा है कि इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इससे पहले खबरें आ रही थी कि बोर्ड आज (3 मई 2017) परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है और 4 बजे तक रिजल्ट आने की संभावना बताई जा रही थी। वहीं बोर्ड ने संभावित वक्त के अनुसार ही अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। पिछले साल परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में 86.57 फीसदी लड़कियां पास हुई थी और 84.70 लड़के पास हुए थे। इस बार इस परीक्षा का अंग्रेजी के पेपर काफी चर्चाओं में रहा था, क्योंकि इसके तस्वीरें परीक्षा होने से पहले ही वॉट्सऐप पर शेयर की गई थी। इस मामले में कलेक्टर डीएस लोकेश कुमार ने कहा था कि वॉट्सऐप पर वायरल हुए तस्वीरें खम्मन जिले से जारी नहीं हुई थी, जहां परीक्षा का आयोजन किया गया था और उन्होंने अफवाहों को निराधार बताया था।

नतीजे bse.telangana.gov.in और manabadi.com पर उपलब्ध हैं। बता दें कि बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षा 14 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की थी और इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था और आखिरी परीक्षा सामाजिक विज्ञान की करवाई गई थी। अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद SSC 2017 रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।