लंबे इंतजार के बाद, बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 10वीं परीक्षा के परिणाम 2020 आज (26 मई 2020) जारी कर दिया है। हिमांशु राज ने 481 अंक (96.20 प्रतिशत) के साथ परीक्षा में टॉप किया है। इस साल पास प्रतिशत 80.59 प्रतिशत पर पहुंच गया। छात्रों का ऑनलाइन स्कोरकार्ड biharboardonline.bihar.gov.in, bsebonline.org, biharboard.online और onlinebseb.com पर अपलोड किया गया। इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे indiaresults.com, results.gov.in और examresults पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि, साइट पर एकदम से भारी भीड़ के कारण छात्रों को थोड़ा और समय लग सकता है।  परिणामों से संबंधित अपडेट प्राप्त करने के लिए, छात्रों को आधिकारिक साइट्स चेक करते रहने का सुझाव दिया जाता है।

Bihar Board 10th Result 2020 LIVE: Check here

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार, राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा द्वारा शिक्षा विभाग और BSEB के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिणामों की घोषणा की। अगर आप ऑनलाइन रिजल्ट चेक नहीं कर सकते हैं तो आप ऑफलाइन यानी अपने फोन पर sms के माध्यम से भी रिजल्ट जान सकते हैं। एसएमएस के जरिए परिणाम जानने के लिए अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। इनबॉक्स में BSEB टाइप करके <space> दीजिए और अब अपना Roll number लिखें। इस मैसेज को 56263 पर भेज दीजिए। कुछ ही देर में आपके परिणाम का मैसेज फोन पर ही आ जाएगा।

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

16:11 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: जल्द जारी हो सकती है 10वीं स्क्रुनी की डेट

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड अब जल्द ही 10वीं स्क्रुटनी के आवेदन की तिथियां घोषित कर सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 मिले अंकों से जो छात्र संतुष्ट न हों वे स्क्रुटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इस संबंध में बोर्ड की ओर से अभी आधिकारिक सूचना आना बाकी है।

15:54 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: टॉपर्स को 1 लाख रुपये का नकद, बाकी छात्रों को ये पुरस्कार

टॉपर्स को लैपटॉप और किंडल ई-रीडर के साथ प्रत्येक को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार है। दूसरे और तीसरे टॉपर को 75,000 रुपये और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार और प्रत्येक स्ट्रीम से चौथे और पांचवें रैंक धारक को 15,000 रुपये और प्रत्येक को एक लैपटॉप।

14:57 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: मैट्रिक 2020 में पहली बार छात्रों को मिला था ये मौका

मैट्रिक 2020 में पहली बार सभी विषयों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प छात्रों को मिला था। यानी 100 अंकों की परीक्षा में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे। इनमें 50 प्रश्न का जवाब छात्रों को देना था।

14:06 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: ये है टॉपर्स की लिस्‍ट

बोर्ड द्वारा जारी टॉपर्स क‍ी लिस्‍ट यहां है।

13:41 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: बिहार बोर्ड ने बनाया है ये रिकॉर्ड

बिहार बोर्ड देशभर में लागू लॉकडाउन 12वीं और 10वीं दोनो ही परीक्षाओं के रिजल्‍ट सबसे पहले रिजल्‍ट जारी करने वाला बोर्ड बन गया है। बोर्ड ने पिछले वर्ष सबसे पहले रिजल्‍ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया था।

13:16 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: केवल एक ही वेबसाइट पर मौजूद हैं रिजल्‍ट

10वीं के रिजल्‍ट केवल आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर उपलब्‍ध है। किसी भी अन्‍य वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने में उम्‍मीदवारों को समस्‍या आ रही है क्‍योंकि वेबसाइट या तो अनरिस्‍पांसिव है या फिर रिजल्‍ट मौजूद नहीं है।

12:54 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: रिजल्‍ट चेक करने में हो रही है परेशानी

रिजल्‍ट कल दोपहर ही जारी हो गए हैं मगर कई छात्रों को अभी तक अपना रिजल्‍ट चेक करने में परेशानी हो रही है। कई छात्रों ने ट्विटर पर इस संबंध में शिकायतें भी की हैं। वेबसाइट हेवी ट्रैफिक के कारण अनरिस्‍पांसिव है।

12:22 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: ये हैं टॉप 5 रैंकर्स

रैंक 1 - हिमांशु राज
रैंक 2- दुर्गेश कुमार
रैंक 3 - शुभम कुमार
रैंक 3 - राजवीर
रैंक 3 - जूली कुमार (महिला टॉपर)
रैंक 4 - सन्नू कुमार
रैंक 4 - मुन्ना कुमार
रैंक 4 - नवनीत कुमार
रैंक 5 - रंजीत कुमार गुप्ता

11:54 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: पिछले वर्ष से कम रहा है इस बार का रिजल्‍ट

इस वर्ष पासिंग पर्सेंटेज 80.59 पर्सेंट रहा है। पिछले वर्ष 80.73 पर्सेंट छात्र परीक्षा में पास हुए थे। रिजल्‍ट कल दोपहर बगैर प्रेस कांफ्रेंस के जारी किए गए हैं।

11:29 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: इस साल की परीक्षा में थे कई बदलाव

2012 में हुए टॉपर्स के घोटाले की वजह से, राज्य बोर्ड ने कई परीक्षा सुधार शुरू किए थे, जिनमें OMR शीट आदिशामिल हैं। इस साल जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 90.28 प्रतिशत था, वहीं लड़कों का रिजल्‍ट 84.12 प्रतिशत रहा है।

10:50 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: तीसरे स्‍थान पर हैं 3 स्‍टूडेंट्स

हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड टॉप किया है जबकि दूसरी रैंक दुर्गेश कुमार ने 480 अंकों के साथ प्राप्त की है। तीसरे स्थान पर तीन स्‍टूडेंट्स हैं जिनमें एक लड़की और 47 अंकों के साथ दो लड़के हैं।

10:05 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: बिहार बोर्ड ने बनाया है ये रिकॉर्ड

बिहार बोर्ड देशभर में लागू लॉकडाउन 12वीं और 10वीं दोनो ही परीक्षाओं के रिजल्‍ट सबसे पहले रिजल्‍ट जारी करने वाला बोर्ड बन गया है। बोर्ड ने पिछले वर्ष सबसे पहले रिजल्‍ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया था।

09:39 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: केवल एक ही वेबसाइट पर मौजूद हैं रिजल्‍ट

10वीं के रिजल्‍ट केवल आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर उपलब्‍ध है। किसी भी अन्‍य वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने में उम्‍मीदवारों को समस्‍या आ रही है क्‍योंकि वेबसाइट या तो अनरिस्‍पांसिव है या फिर रिजल्‍ट मौजूद नहीं है।

09:15 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी 10वीं की परीक्षा

परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। सुबह के सत्र में 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर की पाली 1.45 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई। रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। 10वीं में हिमांशु राज इस वर्ष टॉपर बने हैं।

08:47 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: 24 फरवरी को खत्‍म हुए हैं एग्‍जाम

बिहार बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा डेटशीट के अनुसार, 10 वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी 2020 में ही आयोजित की गई थी। बिहार 10 वीं परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई और 24 फरवरी तक जारी रही। परीक्षा के रिजल्‍ट आज 26 मई को जारी किए गए हैं। रिजल्‍ट से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे मौजूद है।

08:24 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: इतने स्‍टूडेंट्स देंगे कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम

परीक्षा में शामिल हुए कुछ छात्रों में से 1,019 छात्रों को कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना होगा। इनमें से 550 लड़कियां हैं जबकि 469 लड़के हैं।

07:56 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: रिजल्‍ट चेक करने में हो रही है परेशानी

रिजल्‍ट कल दोपहर ही जारी हो गए हैं मगर कई छात्रों को अभी तक अपना रिजल्‍ट चेक करने में परेशानी हो रही है। कई छात्रों ने ट्विटर पर इस संबंध में शिकायतें भी की हैं। वेबसाइट हेवी ट्रैफिक के कारण अनरिस्‍पांसिव है।

07:33 (IST)27 May 2020
शिक्षकों की हड़ताल के चलते रुक गया था कॉपी चेकिंग का काम

बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन सात मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था। पहले शिक्षकों की हड़ताल के कारण और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया। कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है जिसके बाद अब 26 मई को रिजल्ट जारी किया गया है।

07:10 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: लड़के रहे हैं लड़कियों पर भारी

बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में इस साल, 12,04,030 छात्र पास हुए हैं। पास हुए छात्रों में कुल 6,13,485 लड़के हैं जबकि 5,90,545 लड़कियां हैं। लड़कों का रिजल्‍ट इस साल लड़कों से बेहतर रहा है।

06:44 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: इतने हैं पास और इतने फेल

जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कुल 4.03 लाख स्‍टूडेंट्स को फर्स्‍ट डिवीज़न मिली है। सबसे ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स सेकेंड डिवीज़न पास हुए हैं। 5.24 लाख उम्‍मीदवार सेकेंड डिवीज़न जबकि 2.75 लाख स्‍टूडेंट्स थर्ड डिवीज़न पास हुए हैं। जारी रिजल्‍ट के अनुसार, परीक्षा में कुल 2.8 लाख (2,89,692) स्‍टूडेंट्स फेल हो गए हैं। इनके अलावा 4 उम्‍मीदवारों को रिजल्‍ट फिलहाल पेंडिंग है।

06:20 (IST)27 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: किन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक, कक्षा 10 परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं। छात्र वेबसाइट- bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से परिणामों की जांच कर सकते हैं।

21:54 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी 10वीं की परीक्षा

परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। सुबह के सत्र में 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर की पाली 1.45 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई। रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। 10वीं में हिमांशु राज इस वर्ष टॉपर बने हैं।

21:30 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: 24 फरवरी को खत्‍म हुए हैं एग्‍जाम

बिहार बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा डेटशीट के अनुसार, 10 वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी 2020 में ही आयोजित की गई थी। बिहार 10 वीं परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई और 24 फरवरी तक जारी रही। परीक्षा के रिजल्‍ट आज 26 मई को जारी किए गए हैं। रिजल्‍ट से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे मौजूद है।

21:09 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: बेटे के कारनामे से गदगद हैं परिवार के लोग

हिमांशु के टॉप करने के बाद से ही परिवार को लोग बधाईयां दे रहे हैं।

20:42 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: केवल एक ही वेबसाइट पर मौजूद हैं रिजल्‍ट

10वीं के रिजल्‍ट केवल आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर उपलब्‍ध है। किसी भी अन्‍य वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने में उम्‍मीदवारों को समस्‍या आ रही है क्‍योंकि वेबसाइट या तो अनरिस्‍पांसिव है या फिर रिजल्‍ट मौजूद नहीं है।

20:11 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: ये है टॉपर्स की लिस्‍ट

बोर्ड द्वारा जारी टॉपर्स क‍ी लिस्‍ट यहां है।

19:47 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: ये हैं टॉप 5 रैंकर्स

रैंक 1 - हिमांशु राज
रैंक 2- दुर्गेश कुमार
रैंक 3 - शुभम कुमार
रैंक 3 - राजवीर
रैंक 3 - जूली कुमार (महिला टॉपर)
रैंक 4 - सन्नू कुमार
रैंक 4 - मुन्ना कुमार
रैंक 4 - नवनीत कुमार
रैंक 5 - रंजीत कुमार गुप्ता

19:15 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: इतने छात्र हुए हैं फेल

जारी रिजल्‍ट के अनुसार, परीक्षा में कुल 2.8 लाख (2,89,692) स्‍टूडेंट्स फेल हो गए हैं। इनके अलावा 4 उम्‍मीदवारों को रिजल्‍ट फिलहाल पेंडिंग है।

18:46 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: किन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक, कक्षा 10 परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं। छात्र वेबसाइट- bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से परिणामों की जांच कर सकते हैं।

18:22 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: लड़के रहे हैं लड़कियों पर भारी

बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में इस साल, 12,04,030 छात्र पास हुए हैं। पास हुए छात्रों में कुल 6,13,485 लड़के हैं जबकि 5,90,545 लड़कियां हैं। लड़कों का रिजल्‍ट इस साल लड़कों से बेहतर रहा है।

18:21 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: लड़के रहे हैं लड़कियों पर भारी

बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में इस साल, 12,04,030 छात्र पास हुए हैं। पास हुए छात्रों में कुल 6,13,485 लड़के हैं जबकि 5,90,545 लड़कियां हैं। लड़कों का रिजल्‍ट इस साल लड़कों से बेहतर रहा है।

17:55 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: टॉपर के पिता ने कही ये बात

हिमांशु के पिता ने कहा कि वे बेटे की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। परीक्षा के दौरान उन्‍होनें तथा हिमांशु की मां ने उनसे कोई भी काम कराना बंद कर‍ दिया था ताकि वह पढ़ाई में पूरा मन लगा सके। हिमांशु आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चहते हैं जिसके लिए वे आगे भी जीतोड़ मेहनत जारी रखेंगे।

17:30 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: पिता के साथ सब्‍जी बेचकर हासिल किया मुकाम

हिमांशु बिहार में अपने पिता के साथ सब्‍जी भी बेचा करते थे। उनके पिता ने बताया कि परीक्षा के समय उनकी मां तथा वह खुद हिमांशु से कोई काम नहीं कहते थे ताकि वह मन लगाकर पढ़ाई कर सके। हिमांशु ने हर दिन 14 घंटे पढ़ाई कर बोर्ड में टॉप किया है।

17:07 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: हिमांशु राज बने हैं टॉपर

बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही इस वर्ष हिमांशु राज 10वीं की परीक्षा के टॉपर बने हैं। हिमांशु ने अपनी तैयारी के बारे में बताया कि वह दिन में 14 घंटे परीक्षा के लिए पढ़ाई करते थे।

16:36 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: पिछले वर्ष से कम रहा है इस बार का रिजल्‍ट

इस वर्ष पासिंग पर्सेंटेज 80.59 पर्सेंट रहा है। पिछले वर्ष 80.73 पर्सेंट छात्र परीक्षा में पास हुए थे। रिजल्‍ट आज दोपहर बगैर प्रेस कांफ्रेंस के जारी किए गए हैं।

16:07 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: रिजल्‍ट चेक करने के लिए क्‍या है जरूरी

रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट समेत अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं। जो छात्र इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वे किसी भी रिजल्‍ट वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर तथा रोल कोड की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

15:35 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: लड़के रहे हैं लड़कियों पर भारी

बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में इस साल, 12,04,030 छात्र पास हुए हैं। पास हुए छात्रों में कुल 6,13,485 लड़के हैं जबकि 5,90,545 लड़कियां हैं। लड़कों का रिजल्‍ट इस साल लड़कों से बेहतर रहा है।

15:08 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: इतने छात्र हुए हैं फेल

जारी रिजल्‍ट के अनुसार, परीक्षा में कुल 2.8 लाख (2,89,692) स्‍टूडेंट्स फेल हो गए हैं। इनके अलावा 4 उम्‍मीदवारों को रिजल्‍ट फिलहाल पेंडिंग है।

14:47 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: सबसे ज्‍यादा हैं सेकेंड डिवीजन पास

जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कुल 4.03 लाख स्‍टूडेंट्स को फर्स्‍ट डिवीज़न मिली है। सबसे ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स सेकेंड डिवीज़न पास हुए हैं। 5.24 लाख उम्‍मीदवार सेकेंड डिवीज़न जबकि 2.75 लाख स्‍टूडेंट्स थर्ड डिवीज़न पास हुए हैं।

14:24 (IST)26 May 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 @onlinebseb.in LIVE: बगैर प्रेस कांफ्रेंस के जारी किया गया रिजल्‍ट

24 मार्च के बाद से कोरोनोवायरस लॉकडाउन का कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। सभी को अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकल सकते हैं। ऐसे में टॉपर्स का सत्यापन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया है।