AHSEC HS 12th Result 2018, Assam HS 12th Result 2018 at http://www.assamonline.in, http://www.ahsec.nic.in, http://www.resultsassam.nic.in, http://www.assamresult.in Updates: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल, AHSEC आज 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है। नतीजे सुबह 9.30 बजे जारी किए गए। नतीजों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर की गई। अपने नतीजे आप ऑफिशियल वेबसाइट से साथ-साथ अन्य कई वेबपोर्टल्स http://www.resultsassam.nic.in, http://www.assamonline.in, http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी देख सकते हैं। चलिए जानते हैं ऑनलाइन रिजल्ट देखने का तरीका। किसी भी एक वेबसाइट पर विजिट करें। नतीजे जारी होने पर आपको वेबपेज पर ‘AHSEC Assam HS Final Results 2018’ लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर/सीट नंबर या मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।
इसके अलावा नतीजे आप मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं। एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से रिजल्ट ऐप डाउनलोड कर नतीजे देख सकते हैं। ऐप पर अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको फोन पर रिजल्ट अलर्ट मिलेगा। लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स इस वर्ष 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे। परीक्षा 23 फरवरी से 22 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी।


साइंस स्ट्रीम में 32,045 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। असम बोर्ड 12वीं के लिए 37,373 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। 15,728 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है। 13,825 स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन आई है। वहीं 2,492 स्टूडेंट्स की थर्ड डिवीजन आई है।
कॉमर्स स्ट्रीम की संप्रीति राजखोवा ने किया टॉप। दूसरे नंबर पर साइंस स्ट्रीम को अमर सिंह थापा रहे हैं। वहीं तीसरे नंबर पर त्रिदिप बोरा रहे हैं।
साइंस स्ट्रीम में अमर सिंह थापा ने टॉप किया है। इनके 500 में से 486 नंबर आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर निहारिका गोस्वामी रही हैं। इनके 500 में से 483 नंबर आए हैं। तीसरे नंबर पर भास्कर ज्योति कालिता रही हैं। इनके 500 में से 480 नंबर आए हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम में रोनक लोहिया ने टॉप किया है। रोनक के 500 में से 474 नंबर आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दीक्षिता रही हैं। इनके 500 में से 471 नंबर आए हैं।
आर्ट्स में संप्रीति राजखोवा ने किया टॉप। संप्रीति को 500 में से 487 नंबर मिले हैं। वहीं इसी स्ट्रीम में दूसरे नंबर पर त्रिदिप बोरा रहे हैं। इनके 500 में से 485 नंबर आए हैं।
Airtel के यूजर अपना रिजल्ट देखन के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर AS10 टाइप करें। इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें। इसके बाद इस मैसेज को 5207011 पर भेज दें। रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा। AS10 roll number and send to 5207011.
इस साल, 1,45,281 छात्र आर्ट्स स्ट्रीम में पास हुए हैं। वहीं कुल पासिंग परसेंटेज 74.68 फीसदी रहा है। 19, 470 छात्रों की फर्स्ट डिवीजन, 45,751 की सेकंड डिवीजन और 80,060 छात्रों की थर्ड डिवीजन आई है। परीक्षा के लिए लगभग 1,94,533 छात्र उपस्थित हुए थे।
असम बोर्ड 12 वीं रिजल्ट सबसे पहले ahsec.nic.in या resultsassam.nic.in को लॉगिन करें। बॉक्स में अपना रोल नंबर डालें। समिट के ऑप्शन क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट शो होगा। चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले लें।
SMS से ऐसे करें चेकBSNL के यूजर SEBA18 टाइप करें इसके बाद एक स्पेस दें। स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें। इसके बाद इस SMS को 57766 पर भेज दें। SMS भेजने के बाद कुछ ही पलों में रिजल्ट आपके मोबाइल पर होगा। SEBA18 Roll Number and send to 57766
असम बोर्ड का रिजल्ट स्टूडेंट्स ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन रिजल्ट स्टूडेंट्स अपने मोबाइल से SMS करके चेक कर सकते हैं।
असम बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in, resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट http://www.resultsassam.nic.in, http://www.assamonline.in, http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी देख सकते हैं।
असम बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in, resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट www.resultsassam.nic.in, http://www.assamonline.in, http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी देख सकते हैं।
साल 2017 में 380000 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा दी थी, पिछले साल असम HSLC के एग्जाम 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चले थे और असम HSLC का रिजल्ट 30 मई को घोषित किया गया था|
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस बार 850 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। ये सभी परीक्षा केंद्र असम राज्य की सीमा के अंतर्गत ही बनाए गए थे।
असम बोर्ड की 12वीं परीक्षा को हायर सेकेंडरी स्कूल भी कहते हैं। कक्षा 12वीं अर्थात हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा 23 फरवरी 2018 से 22 मार्च 2018 तक आयोजित की गई थी।
- ahsec.nic.in/Results पर जाएं
- HS Final Year Exam Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
Airtel के यूजर अपना रिजल्ट देखन के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर AS10 टाइप करें। इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें। इसके बाद इस मैसेज को 5207011 पर भेज दें। रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा। AS10 roll number and send to 5207011.
असम बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा रिजल्ट कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा।
Idea, Jio, Vodafone के यूजर अपने मैसेज बॉक्स में जाकर AS10 टाइप करें इसके बाद अपना roll number डालें और मैसेज को 58888111 पर भेज दें। कुछ ही पलों में रिजल्ट आपके मोबाइल पर होगा। AS10 roll number send to 58888111.
Assam Higher Secondary Board examination में पास होने के लिए हर सबजेक्ट में 20 नंबर आने जरूरी हैं। इसके अलावा 70 नंबर आने पर डिस्टिंक्शन आएगी।
स्मार्टफोन से आप मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से रिजल्ट ऐप डाउनलोड कर नतीजे देख सकते हैं। ऐप पर अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। रजिस्टर कराने के बाद जैसे ही रिजल्ट जारी होगा आपको रिजल्ट अलर्ट मिल जाएगा।
BSNL के यूजर SEBA18 टाइप करें इसके बाद एक स्पेस दें। स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें। इसके बाद इस SMS को 57766 पर भेज दें। SMS भेजने के बाद कुछ ही पलों में रिजल्ट आपके मोबाइल पर होगा। SEBA18 Roll Number and send to 57766
असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद आज 9:30 बजे कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइटों ahsec.nic.in, resultsassam.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
इससे पहले 25 मई को एसईबीए ने 10वीं के नतीजे घोषित किए थे। दसवीं में 56.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। उम्मीद की जा रही है कि कक्षा 12वीं के परिणाम इससे कुछ बेहतर होंगे।
नतीजे आप मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं। एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से रिजल्ट ऐप डाउनलोड कर नतीजे देख सकते हैं। ऐप पर अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको रिजल्ट अलर्ट मिल जाएगा।
Assam HSLC/AHM Results यानी 10वीं के नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे। इस वर्ष HSLC/AHM यानी 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 8 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी। इस साल 10वीं के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो 59 फीसदी लड़के पास हुए हैं, वहीं लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 53.23 फीसदी रहा है। वहीं ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 50.62 फीसदी रहा। 1,75,976 में से कुल 95,813 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।