सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) की 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित होने का वक्त आ चुका है। सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। अब जल्द ही 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा के नतीजे मई के आखिरी हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं। अगर पिछले साल के रिजल्ट पर नजर डाले तो बोर्ड(CBSE) ने 28 मई को 10 वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए थे और 12वीं परीक्षा के नतीजे 21 मई को जारी किए गए थे। 2016 रिजल्ट को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार भी 12वीं परीक्षा के रिजल्ट पहले जारी किए जाएंगे और उसके बाद 10 वीं बोर्ड(CBSE) के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट 27 मई को जारी किए जा सकते हैं और रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा के नतीजे 25 से 27 मई के बीच जारी कर दिए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड अधिकारी का कहना है कि परीक्षा के नतीजे 25 तारीख को जारी किए जाएंगे, अगर नतीजे अभी 25 को जारी नहीं किए जाते हैं तो परीक्षा के रिजल्ट 27 मई तक जरुर जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि बोर्ड(CBSE) रोल नंबर के आधार पर उम्मीदवारों के नतीजे वेबसाइट अपलोड करेगा। बता दें कि इस बार पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के चलते बोर्ड(CBSE) परीक्षाओं में देरी हो गई थी, लेकिन सीबीएसई ने सुनिश्चित किया है कि परीक्षा के नतीजे तय समय पर जारी कर दिए जाएंगे। इस बार बोर्ड ने 9 मार्च से 3 अप्रैल के बीच परीक्षा का आयोजन किया था और इस परीक्षा में 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पिछले साल 1499262 उम्मीदवारों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था और इसमें 1496066 उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया था।
कैसे देखें ‘CBSE 10th Result 2017’ –
-नतीजे घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर लिंक ‘CBSE 10th Result 2017’ पर क्लिक करें।
– मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें रोल नंबर आदि शामिल है।
– उसके बाद सूचना सब्मिट कर अपना रिजल्ट चेक कर लें।