सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि देशभर के सरकारी विभागों, बैंको, रेलवे, कारपोरेशन्स, विद्यालयों, लोक सेवा आयोग आदि में विभिन्न पद खाली हैं जिन्हें भरने के लिए संबंधित विभागों ने अधिकारिक अधिसूचना जारी की हैं। इनमें 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट्स युवकों-युवतियों के लिए नौकरी पाने के अवसर हैं। अधिसूचनाओं से जुड़ी सभी जानकारी और सरकारी विभागों में निकलीं भर्तियों से जुड़ी अपडेट्स हम आपको दे रहे हैं। ऐसे में योग्य अभ्यर्थियों को इसमें जल्द से जल्द आवेदन करने के साथ ही परीक्षा की तैयारियां भी शुरू कर देनी चाहिए।
गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (GMDC) ने माइन सिरदार/माइन मेट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवारों को 31 दिसंबर 2018 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन करने के लिए अधिसूचना जारी की है। वही, पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर और अन्य के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 08 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Highlights
राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2018 जारी कर दिया गया है। The Directorate General Prison of Rajasthan ने यह रिजल्ट जारी किया है। राजस्थान जेल प्रहरी के रिजल्ट और कट ऑफ को आधिकारिक वेबसाइट jailprahariraj.in. पर देखा जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वो इस वेबसाइट पर जाकर अपने मंडल के अनुसार रिजल्ट देख सकते हैं।
रेलवे एक बार फिर से आपको नौकरी पाने का मौका दे रहा है। Northern Railway ने एक हजार से अधिक अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Union Public Service Commission में नौकरी करे के इच्छुक उम्मीदवारों के पास बेहतरीन मौका है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी, 2018 है। यह नौकरी Functional Manager के पद के लिए है। इस पद पर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बी.कॉम. एम.कॉम और एमबीए पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए https://www.upsconline.nic.in. पर देखें।
बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों को कुछ विषयों में ठोस तैयारी करना अनिवार्य है। खासकर रीजनिंग को हर हाल में बेहतर बनाना होगा। इसके अलावा गणित और अंग्रेजी की तैयारी भी जरूरी है। ज्यादा तादाद में अभ्यर्थियों के आवेदन करने के कारण प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। ऐसे में कट-ऑफ मार्क्स हासिल करने के लिए तैयारी भी दुरुस्त रखनी पड़ेगी।
देश के युवाओं के बीच सरकारी नौकरी बेहद लोकप्रिय है। ऐसे में युवा सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने का कोई भी मौका नहीं चूकना चाहते हैं। पिछले कुछ दिनों में कई सरकारी विभागों में नौकरियों के मौके निकले हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को तत्काल ही समय रहते इसके लिए आवेदन करना चाहिए। साथ ही तैयारियां भी शुरू कर देनी चाहिए।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्पेशलिस्ट, एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
तेलंगाना स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड (TSCAB) ने सहायक प्रबंधक और सहायक प्रबंधक के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 5 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Employee's State Insurance Corporation यानी ईएसआईसी मे नौकरी का बेहतरीन मौका आया है। ईएसआईसी में OT Assistant के पद पर बहाली होगी। इस पद आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार का बारहवीं में विज्ञान विषय में पास होना जरुरी है। आवेदनकर्ता की उम्र 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी, 2019 है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://www.esic.nic.in. के जरिए ही करें। यह पद पटना (बिहार) के लिए है।
असम पब्लिक सर्विस कमिशन में 29 पदों पर भर्तियां होंगी। इस पद पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस पद अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख 2 फरवरी, 2019 है। इस पद पर अप्लाई करने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म वेबसाइट http://www.apsc.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। साफ-सुथरे तरीके से भरे फॉर्म को इस पते पर भेजें- Deputy Secretary, APSC, Jawaharnagar, Khanapara, Guwahati-781022. b.
यहां आवेदन करने वाले छात्रों के पास सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना जरुरी है।
Air India Express में ट्रेनी केबिन क्रू बनने का अवसर आया है। इसके लिए आवेदक कर्ता का बारहवीं पास होना जरुरी है। ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के तौर पर हर महीने 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस पद पर कुल रिक्तियों की संख्या 86 है। इस पद आवेदन करने के लिए आवेदन की आयु सीमा 18 से 22 साल के बीच होना चाहिए। पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2019 है। इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2019 है।
ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जाएंगी। वेतन प्रतिमाह 21700 रुपये है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना और संबंधित खेल में निपुण होना जरूरी है। स्पोर्ट्स क्वॉलिफिकेशन्स की विस्तृत जानकारी के लिए आप वेबसाइट bsf.nic.in पर विजिट कर भर्ती अधिसूचना देख सकते हैं।
BSF सिपाही पदों पर भर्ती करने जा रही है। 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। सिपाही के कुल 63 पदों पर भर्ती होनी है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्रेड सी के 61 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी है।
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुल 309 रिक्तियों के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग सेवाओं में सहायक कार्यकारी अभियंता के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) द्वारा शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। आयोग इस वर्ष 107 रिक्त पदों के लिए ज्यूडिशियल एग्जाम के माध्यम से उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। जारी किए गए संक्षिप्त नोटिस के अनुसार, झारखंड न्यायिक सेवा परीक्षा 2018 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2018 से शुरू होगी और यह 24 दिसंबर 2018 तक जारी रहेगी।
फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ महाराष्ट्र लिमिटेड ने क्लर्क के 66 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 24 दिसंबर 2018 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
ESIC, कर्नाटका ने स्टाफ नर्स, डाइटीशियन, लैब असिस्टेंट और अन्य के 311 पैरामेडिकल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2019 को या उससे पहले इन पदों के लए आवेदन कर सकते हैं।
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) ने तकनीशियन बी, फायरमैन, कुक और अन्य 64 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 11 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के साथ इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
BCPL, असम ने सीनियर मैनेजर (लॉ) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 02 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जल संसाधन विभाग के तहत सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आयोग द्वारा कुल 65 पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूपीपीएससी कैलेंडर 2019 जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अब आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न आगामी परीक्षाओं के बारे में पता कर सकते हैं। आयोग विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से वर्ष भर आवेदन मांगता है।
ईएसआईसी चिकित्सा शिक्षा संस्थानों, अस्पतालों और औषधालयों, महाराष्ट्र ने स्टाफ नर्स, लैब असिस्टेंट और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2019 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।
कई छात्रों को बायोलॉजी के एग्जाम के बीच केवल दो दिनों का समय मिलने से परेशानी है। जिन छात्रों ने गणित और जीव विज्ञान दोनों परीक्षाओं का विकल्प चुना है, वो तनाव में हैं और चाहते हैं कि परीक्षा की तारीख को बदला जाए। बता दें कि पिछले साल, सीबीएसई को कक्षा 12वीं के भौतिकी के पेपर को बोर्ड को रिशेड्यूल करना पड़ा था क्योंकि परीक्षा की तारीख जेईई मेन की तारीखों से मेल खा रही थी...पढ़ें पूरी खबर।
अभिभावक और विधार्थियों ने शिकायत की है कि परीक्षा होली त्योहार के साथ पड़ रही है। इस पर बोर्ड ने कहा कि डेटशीट मार्च से फरवरी तक स्थानांतरित कर दी गई थीं ताकि बोर्ड परीक्षा की तिथियां किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के साथ मेल न खाएं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने के एक दिन बाद, छात्रों ने परीक्षाओं के बीच में दिनों की कमी के कारण आपत्ति जताई है। छात्रों द्वारा उठाई गई शिकायतों के कारण बोर्ड ने पिछले साल भी परीक्षा को फिर से आयोजित किया था।
असम स्टेट बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, असम (SEBA) द्वारा जारी की गई एग्जाम डेट शीट के मुताबिक 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम 14 फरवरी 2019 से शुरू हो रही हैं, जोकि 2 मार्च 2019 तक होंगे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2019 की पहली छमाही का एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में कुल 10 बड़े एग्जाम को शामिल किया गया है। हालांकि, कैलेंडर में PCS-2019 की प्रारंभिक परीक्षा का उल्लेख नहीं है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल की तरह, 2019 में भी PCS (प्रारंभिक) परीक्षा जून के बाद ही आयोजित की जाएगी।
क्रम संख्या 1 के लिए आयु सीमा 37 वर्ष से कम, क्रम संख्या 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 11 और 12 के लिए आयु सीमा 32 वर्ष से कम, क्रम संख्या 8 के लिए आयु सीमा 27 वर्ष से कम क्रम संख्या 4 के लिए 18 से 32 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। जबकि क्रम संख्या 13 के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक है। आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने विभिन्न राज्यों में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और औषधालयों के लिए पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्टाफ नर्स, ओटी सहायक, प्रयोगशाला सहायक, फार्मासिस्ट, तकनीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट और अन्य पदों के लिए राज्य के अनुसार ईएसआईसी द्वारा रिक्तियों की अधिसूचना जारी की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी को या उससे पहले आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने सुरक्षा बल (RPF) में विभिन्न रिक्तियों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन करने के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार, आरपीएफ के 798 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू होगी।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सुरक्षा बल (आरपीएफ) में विभिन्न रिक्तियों पर भर्ती करने के लिए अधिकारिक अधिसूचना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और संवर्धन बोर्ड (UPPRPB) ने जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार के कुल 5,419 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन 08 दिसंबर से शुरू हो चुका है। 28 दिसंबर, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन के साथ 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण लोग ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://uppbpb.gov.in/
भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्रेड सी के 61 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी है।
सिक्किम सरकार ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए कदम उठाएं हैं। सरकार ने करीब 20,000 पढ़े-लिखे बेरोजगारों को रोजगार मुहैय्या कराने का वादा किया है। गुरुवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने रोजगार देने के लिए एक योजना का ऐलान किया है।
केरल मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने डिप्टी मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 05 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSSB) ने TGT, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और अन्य के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 22 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 23 दिसंबर 2018 से 22 जनवरी 2019 तक किए जा सकेंगे।
नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज (NCBS) ने इंटर्न और एसोसिएट डायरेक्टर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 15 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
SBI में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान से चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए) पास होना चाहिए और उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। डिप्टी मैनेजर इंटरनल ऑडिट के पदों लिखित परीक्षा 27 जनवरी 2019 को होगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने के इच्छूक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। एसबीआई ने डिप्टी मैनेजर इंटरनल ऑडिट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक 28 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर एवं डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली हैं। योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://www.ongcindia.com पर जाना होगा।