RRB Railway Group D Result 2018-2019: रेलवे ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। उसके लिए फर्स्ट स्टेज का एग्जाम भी हो चुका है। एग्जाम होने के बाद उसकी आधिकारिक आंसर की भी जारी कर दी गई है। आसंर की जारी होने के बाद कैंडिेडेट्स से आपत्तियां मांगी गई थीं। आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2019 थी। अब आपत्ति दर्ज कराने के विंडो को बंद कर दिया गया है। रेलवे अधिकारी अंगराज मोहन ने बताया था कि इसका रिजल्ट 13 फरवरी को जारी किया जाएगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद पीईटी होगा। यह टेस्ट महिला और पुरूषों के लिए अलग अलग होता है। मतलब पीईटी के लिए पुरूषों के मापदंड अलग हैं और महिलाओं के अलग हैं। पुरुषों के लिए यह है मानक 35 किलों वजन लेकर दो मिनट में 100 मीटर तक जानें में सक्षम होना चाहिए। इसके लिए सिर्फ एक चांस दिया जाएगा। उम्मीदवार को 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। महिलाओं को 20 किलो वजन के साथ दो मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। महिलाओं को पांच मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Update

Live Blog

RRB Group D Result 2018-2019 Date LIVE Updates: 

10:05 (IST)26 Jan 2019
RRB Group D Result 2018-2019 Date LIVE Updates: इन कैंडिडेट्स के पैसे होंगे वापस

बोर्ड का पैनल उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई सभी आपत्तियों पर विचार करेगा। अगर किसी उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई गई तो उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। पैसे वापस करने की सूचना बोर्ड उम्मीदवार को देगा।

09:47 (IST)26 Jan 2019
RRB ALP 2nd Stage CBT Exam Syllabus, Pattern

RRB Group C ALP, Technician की दूसरे चरण की परीक्षाएं अभी जारी है। पहले चरण की परीक्षा के नतीजे 2 नवंबर 2018 को जारी हुए थे। दूसरे चरण की CBT दो हिस्सों, Part A और Part B में विभाजित है। Part A के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होते हैं जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलता है। Part B में 75 प्रश्न होते हैं जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास 60 मिनट का समय होगा।

09:17 (IST)26 Jan 2019
सेलेक्‍शन हुआ तो मिलेगी इतनी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों समेत 35,400 रुपये प्रति माह के वेतन मान पर नियुक्त किया जाएगा। पहला सीबीटी स्क्रीनिंग प्रकृति का होगा और इस परीक्षा में पूछे गए सवालों का स्तर आमतौर पर पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता और/या न्यूनतम तकनीकी योग्यता के अनुरूप होंगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पहली सीबीटी परीक्षा का स्कोर केवल दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की छोटी लिस्ट तैयार करने के लिए उपयोग किया जाएगा।

08:50 (IST)26 Jan 2019
13 फरवरी को आएगा रिजल्‍ट?

RRB ग्रुप D की परीक्षा के बाद अब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की खबर के मुताबिक रिजल्ट 13 फरवरी को जारी किया जा सकता है। रेलवे अधिकारी अंगराज मोहन ने ये जानकारी दी है। कुछ माह पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा था कि भारतीय रेलवे मार्च-अप्रैल 2019 तक 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का काम पूरा कर लेगा।

08:18 (IST)26 Jan 2019
RTI में सामने आई नई जानकारी

पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप C, D में 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था, जिसे दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा भर्ती अभियान होने का दावा किया गया था। लेकिन एक आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार, यह भर्ती अभियान वास्तव में वर्तमान में भारतीय रेलवे में आवश्यक कुल जनशक्ति का आधा है।

07:39 (IST)26 Jan 2019
कहीं ठगी के शिकार तो नहीं हो रहे आप

RRB ने चेतावनी दी है कि वे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेने वाले लोगों से सावधान रहे। क्योंकि रेलवे ऐसे कोई एजेंट नियुक्त नहीं करता है। rrb के अनुसार उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है, जिसमें मेरिट के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

21:52 (IST)25 Jan 2019
दलालों से रहें सावधान

अगर कोई आपको रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कहता है, तो जरा सावधान रहें। बोर्ड इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर चुका है, जिसमें उसने नौकरी के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े, दलालों और जॉब रैकेटियर्स की कारस्तानी को लेकर चेताया है। आरआरबी के मुताबिक, उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है, जिसमें मेरिट के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

21:19 (IST)25 Jan 2019
इतने उम्मीदवारों ने दिया था एग्जाम

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा के बाद अब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की खबर के मुताबिक रिजल्ट 13 फरवरी को जारी किया जा सकता है।

20:21 (IST)25 Jan 2019
महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए पीटीई की अलग-अलग शर्तें

एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) परीक्षा रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) परीक्षा में बुलाया जाएगा। महिला और पुरुष उम्मीदवारों को पीईटी पास करने के लिए अलग-अलग शर्तें रखी गई हैं।

19:49 (IST)25 Jan 2019
अब पीईटी की बारी

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी के बाद अब पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट) से गुजरना होगा।

19:09 (IST)25 Jan 2019
RRB JE recruitment 2019: मिलेगा इतना वेतन

चयनित उम्मीदवारों को जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (CMA) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक पास होने वाले उम्मीदवारों को अन्य भत्तों समेत 35,400 रुपये प्रति माह के वेतन मान पर नियुक्त किया जाएगा।

17:37 (IST)25 Jan 2019
RRB Group D Recruitment: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ी जरूरी बातें

उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अगर दो या दो से अधिक उम्मीदवार एक जैसे अंक पाते हैं तो मेरिट पोजिशन आयु के हिसाब से तय होगी। ज्यादा आयु वाले को सीनियोरिटी के हिसाब से तरजीह दी जाएगी।

14:23 (IST)25 Jan 2019
RRB Group D Recruitment: लासिक सर्जरी कराने वालों के लिए जरूरी निर्देश

जिन उम्मीदवारों की लासिक सर्जरी हो चुकी है या फिर विजन ठीक करने के लिए किसी भी तरह की सर्जरी कराई है वे Medical Standards A2, B1 और B2 पोस्ट्स के लिए पात्र नहीं होंगे।

14:00 (IST)25 Jan 2019
RRB Group D Recruitment: मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि वे Indian Railway Medical Manual Vol.I पढ़ लें। इसे आप http://www.indianrailways.gov.in से हासिल कर सकते हैं।

13:00 (IST)25 Jan 2019
मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट: C-1 स्टैंडर्ड के उम्मीदवारों का विजुअल एक्युटी पासिंग क्राइटेरिया

C-1 मेडिकल स्टैंडर्ड के उम्मीदवारों की दूर की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ 6/12, 6/18 होनी चाहिए। वहीं पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ Sn. 0.6,0.6 होनी चाहिए। C-1 मेडिकल स्टैंडर्ड वालों को अन्य कोई टेस्ट पास नहीं करना होगा।

12:20 (IST)25 Jan 2019
मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट: B-2 मैडिकल स्टैंडर्ड उम्मीदवारों के लिए विजुअल एक्युटी पासिंग क्राइटेरिया

B-2 मैडिकल स्टैंडर्ड श्रेणी के उम्मीदवारों की दूर की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ (लेंस की पावर 4D से अधिक नहीं) 6/9, 6/12 होनी चाहिए। पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ पढ़ते हुए या पास का काम करते हुए Sn. 0.6, 0.6 होनी चाहिए। वहीं B-2 श्रेणी के उम्मीदवारों को बाइनॉक्युलर विजन टेस्ट पास करना होगा।

11:52 (IST)25 Jan 2019
मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट: B-1 मैडिकल स्टैंडर्ड उम्मीदवारों के लिए विजुअल एक्युटी पासिंग क्राइटेरिया

मेडिकल स्टैंडर्ड B-1 के उम्मीदवारों की दूर की नजर 6/9, 6/12 बिना चश्मे के या चश्मे के साथ (लेंस की पावर 4D से अधिक नहीं) और पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ पढ़ते हुए या पास का काम करते हुए Sn. 0.6, 0.6 होनी चाहिए। साथ में कलर विजन, बाइनॉक्युलर विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन टेस्ट भी पास करना होगा।

11:17 (IST)25 Jan 2019
RRB Result 2018: 31 जनवरी से पहले आएंगे नतीजे?

Railway Recruitment Board (RRB) जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 31 जनवरी तक या उससे पहले कभी भी जारी किए जा सकते हैं। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

10:56 (IST)25 Jan 2019
मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट: विजुअल एक्युटी में पास होने का पैमाना

A-2 मेडिकल स्टैंडर्ड में आने वाले उम्मीदवारों को हर तरह से फिजिकली फिट होना जरूरी है। विजुअल एक्युटी टेस्ट में उनकी दूर की नजर 6/9, 6/9 बिना चश्मे के (नो फॉगिंग टेस्ट) होना चाहिए। साथ ही पास की नजर Sn. 0.6,0.6 बिना चश्मे के होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें कलर विजन, बाइनॉक्युलर विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन टेस्ट भी पास करना होगा।

10:36 (IST)25 Jan 2019
फिजिकल टेस्ट के अलावा मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में पास होना भी जरूरी

फिजिकल टेस्ट के अलावा जनरल मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में भी उम्मीदवारों को सफल होना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जिन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा उन्हें यह टेस्ट पास करना होगा। मेडिकल फिटनेस का सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट होगा विजुअल एक्युटी (दृष्टि) टेस्ट।

10:24 (IST)25 Jan 2019
RRB Group D PET-DV: फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा। फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार पास होंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बिना किसी की भी नियुक्ति नहीं की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद ही नियुक्ति पूर्ण मानी जाएगी।

09:57 (IST)25 Jan 2019
RRB Group D Result 2018-2019 Date LIVE: 63 हजार से ज्यादा को मिलेगी नौकरी

आरआरबी ग्रुप भर्ती परीक्षा के माध्मय से कुल 63 हजार खाली पद भरे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा 1 करोड 89 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की मार्च या अप्रैल में नियक्ति की जाएगी।

09:57 (IST)25 Jan 2019
RRB Group D Result 2018-2019 Date LIVE: 63 हजार से ज्यादा को मिलेगी नौकरी

आरआरबी ग्रुप भर्ती परीक्षा के माध्मय से कुल 63 हजार खाली पद भरे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा 1 करोड 89 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की मार्च या अप्रैल में नियक्ति की जाएगी।

08:59 (IST)25 Jan 2019
ये है ग्रुप डी में नौकरी पाने के लिए चयन की प्रक्रिया

रेलवे भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक दक्षता टेस्ट और डाकुमेंट वेरीफिकेशन से गुजरना होता है। सीबीटी की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाता है। रेलवे में नौकरी पाने के लिए पीईटी पास करना जरूरी होता है।

08:43 (IST)25 Jan 2019
आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर भी किया जाएगा जारी

RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in).

08:26 (IST)25 Jan 2019
RRB Group D Result 2018-2019: केवल इन कैंडिडेट्स की ये फीस वापस करेगा रेलवे

बोर्ड का पैनल उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई सभी आपत्तियों पर विचार करेगा। अगर किसी उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई गई तो उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। पैसे वापस करने की सूचना बोर्ड उम्मीदवार को देगा।

08:06 (IST)25 Jan 2019
RRB Group D Result 2018-2019 Date LIVE Updates: महिला उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) पास करने के लिए महिला उम्मीदवारों को एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

07:42 (IST)25 Jan 2019
RRB Group D भर्ती: पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा

नौकरी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET) में भी पास होना होगा। इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों को एक बार में 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीटर का रास्ता दो मिनट में बिना वजन नीचे गिराए पूरा करना होगा। साथ ही 1000 मीटर की दौड़ चार मिनट 15 सेकेंड के अंदर पूरी करनी होगी।

07:19 (IST)25 Jan 2019
RRB Group D Result 2018-2019 Date LIVE Updates: RRB में निकलीं 13 हजार से ज्यादा नौकरी, आवदेन केवल 6 दिन और

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर 13,487 रिक्तियों की घोषणा की है। पद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2019 है। आरआरबी जेई के लिए लिखित कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) अप्रैल या मई 2019 में आयोजित होने की उम्मीद है।

00:28 (IST)25 Jan 2019
RRB JE recruitment 2019: मिलेगा इतना वेतन

चयनित उम्मीदवारों को जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (CMA) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक पास होने वाले उम्मीदवारों को अन्य भत्तों समेत 35,400 रुपये प्रति माह के वेतन मान पर नियुक्त किया जाएगा।

00:13 (IST)25 Jan 2019
RRB JE Recruitment 2019: जेई के 13,487 रिक्त पदों पर भर्तियां

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जूनियर इंजीनियर यानी जेई के 13,487 रिक्त पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है। आरआरबी जेई के लिए लिखित कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) अप्रैल या मई 2019 में आयोजित होने की उम्मीद है। कुल दो सीबीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी।

23:26 (IST)24 Jan 2019
सबसे बड़ा रोजगार अभियान

रेलवे भर्ती बोर्ड भारत में भर्तियों के इतिहास में सबसे बड़ा रोजगार अभियान चला रहा है। जिसके लिए 64371 एएलपी और तकनीशियन पदों, 62907 ग्रुप डी और 13487 जेई के पदों पर भर्तियां होनी हैं। दो करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए दिलचस्पी दिखाई। जेई के पदों के लिए भी भारी मात्रा में आवेदन किए गए। जल्द ही आरआरबी जेई एडमिट कार्ड जारी होंगे।

21:54 (IST)24 Jan 2019
दलालों से रहें सावधान: आरआरबी

अगर कोई आपको रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कहता है, तो जरा सावधान रहें। बोर्ड इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर चुका है, जिसमें उसने नौकरी के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े, दलालों और जॉब रैकेटियर्स की कारस्तानी को लेकर चेताया है। आरआरबी के मुताबिक, उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है, जिसमें मेरिट के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

19:50 (IST)24 Jan 2019
इतने अभ्‍यर्थियों ने भरे हैं फॉर्म

इंडियन रेलवे की ओर से ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें हजारों की तादाद में अभ्‍यर्थियों ने फॉर्म भरा था। परीक्षा भी संपन्‍न हो चुकी है। रेलवे की ओर से आंसर-की जारी करने के बाद आपत्तियां दर्ज कराने की तिथि भी समाप्‍त हो चुकी है। इसका मूल्‍यांकन करने के बाद संशोधित आंसर-की जारी की जाएगी।

18:51 (IST)24 Jan 2019
महिला उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) पास करने के लिए महिला उम्मीदवारों को एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

18:27 (IST)24 Jan 2019
पुरुष उम्मीदवार के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

पुरुष उम्मीदवार के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में पुरूष उम्मीदवारों को एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। वहीं चार मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

18:04 (IST)24 Jan 2019
RRB ALP 2nd Stage CBT: जानिए पासिंग क्राइटेरिया

इसे पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, OBC उम्मीदवारों को 30%, SC उम्मीदवारों को 30% और ST उम्मीदवारों को 25% मार्क्स हासिल करने होंगे। इस पासिंग परसेंटेज से दिव्यांग उम्मीदवारों को 2 फीसदी की रियायत मिलेगी।

13:17 (IST)24 Jan 2019
रेलवे बंपर भर्ती

बता दें रेलवे ने पिछले साल ग्रुप सी और ग्रुप डी में बड़े पैमाने पर भर्तियों का ऐलान किया था। इसकी 1.2 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की ऐलान हुआ था। बाद में 1 सितंबर 2018 को पदों की संख्या बढ़ाकर 2,66,790 तक की गई। इसके अलावा आरपीएफ में भी 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है।

11:59 (IST)24 Jan 2019
RRB Group D PET Exam Pattern

शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के लिए महिला उम्मीदवारों को 100 मीटर का फासला 20 किलोग्राम वजन उठाकर बिना रुके एक बार में पूरा करना होगा। वहीं 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

11:25 (IST)24 Jan 2019
RRB PET Exam Pattern: ग्रुप डी शारीरिक दक्षता परीक्षा

ग्रुप डी की लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा। इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों को 100 मीटर का फासला 35 किलोग्राम वजन उठाकर बिना रुके एक बार में कवर करना होगा। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी।