केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को नतीजे देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। पहले खबरें आ रही थीं कि बोर्ड 24 मई को परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है, लेकिन बोर्ड आज (24 मई) परीक्षा के नतीजे घोषित नहीं करेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार परीक्षा के नतीजे घोषित होने की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बोर्ड अधिकारियों ने जनसत्ता डॉट कॉम को बताया कि परीक्षा के रिजल्ट आज जारी नहीं किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल रिजल्ट की घोषणा की तारीख तय नहीं किया गया है।
हालांकि परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड जल्द नतीजे घोषित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अगर नतीजों में देरी भी होती है तो रिजल्ट में 27 मई से ज्यादा देरी नहीं होगी और 27 तारीख से पहले नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड की ओर से नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
क्यों हुई CBSE Result 2017 में देरी-
बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षा के रिजल्ट में देरी होने की वजह हाईकोर्ट का फैसला भी हो सकती है। बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने सीबीएसई द्वारा परीक्षा में कठिन प्रश्न के बदले 15 फीसदी तक अतिरिक्त अंक दिए जाने के प्रावधान को खत्म करने के फैसले पर रोक लगाई है। हाईकोर्ट ने सीबीएसई को इस साल कठिन प्रश्न के बदले 15 फीसदी तक अतिरिक्त अंक दिए जाने के प्रावधान यानि मॉडरेशन नीति को बहाल रखने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से 12वीं कक्षा के परिणाम आने में देरी हो सकती है। साथ ही इस बार विधानसभा चुनावों की वजह से परीक्षा का आयोजन देरी से किया गया था, इसलिए भी परीक्षा के रिजल्ट में देरी हो सकती है।
क्या है मॉडरेशन नीति (CBSE Moderation Policy) –
सीबीएसई ने मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की थी। बता दें कि इस नीति के तहत परीक्षार्थियों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस नंबर दिए जाते हैं। मॉडरेशन नीति के अनुसार परीक्षार्थियों को किसी विषय में कठिन सवालों को लेकर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं। बताया जा रहा है कि सीबीएसई ने अधिक नंबर हासिल करने वाले उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
कब आयोजित हुई थी CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा 2017-
बोर्ड ने 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थी। इसी के साथ ही 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हुई थी, जो कि 10 अप्रैल तक चली थीं। यह परीक्षाएं विधानसभा चुनाव को लेकर देरी से आयोजित की गई थी।
कितने विद्यार्थियों को है CBSE Results का इंतजार-
12वीं कक्षा की परीक्षा में 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले साल की तुलना में 2.82 फीसदी ज्यादा थी। साथ ही 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 9 लाख विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि देश भर में 16,363 केंद्रों पर कक्षा दस और 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।
क्या था पिछले साल का CBSE 12वीं रिजल्ट 2017 –
पिछले साल 1041482 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 83.05 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। पास होने वाले विद्यार्थियों में लड़कों का पास प्रतिशत 78.85 फीसदी था जबकि 88.58 फीसदी लड़कियां पास हुई थी। वहीं 2015 में 82 और 2014 में 82.66 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
कैसे देखें CBSE Board 12TH Result 2017-
– अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in और http://www.cbseresults.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद होम पेज पर इस परीक्षा से जुड़ा लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर आदि शामिल है।
– अपनी जानकारी सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख लें।