टीचिंग सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवा उम्मीदवारों के लिए पी.एम श्री केंद्रीय विद्यालय (KVS) में नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। दरअसल, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय (केवीएस), प्रगति विहार, नई दिल्ली ने पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी शिक्षकों के साथ-साथ विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना पिछले महीने जारी की थी। आवेदन प्रक्रिया अब समाप्त होने वाली है। दरअसल, 6 मार्च को इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और उसी दिन Walk in इंटरव्यू भी हैं।
लास्ट डेट से पहले इस वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई
केवीएस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in और pragativihar.kvs.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एक स्वायत्त निकाय के रूप में शिक्षा मंत्रालय के अधीन काम करता है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी)
पीजीटी के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल और इतिहास विषय के लिए उम्मीदवारों का चयन होना है।
प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी)
इसमें विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान विषय के लिए टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।
भर्ती में इन पदों के लिए भी खाली हैं पद
प्राथमिक शिक्षक (PRT), कंप्यूटर प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, संगीत और नृत्य प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक, नर्स, डॉक्टर, परामर्शदाता, विशेष शिक्षक और कला प्रशिक्षक। हालांकि स्कूल की ओर से रिक्त पदों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि करीब 15000 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
पात्रता मानदंड
पीजीटी: उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
टीजीटी: कम से कम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री और बी.एड. की डिग्री होनी चाहिए।
पीआरटी: उम्मीदवारों के पास 12वीं की डिग्री के साथ जेबीटी/डीएड/पीटीसी प्रमाणन होना चाहिए।
कैसे होगा सेलेक्शन?
बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू 6 मार्च सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। जो भी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करेंगे वह पासपोर्ट साइज फोटो और सभी संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी और ओरिजनल डॉक्युमेंट्स के साथ पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय (केवीएस), प्रगति विहार, नई दिल्ली पते पर पहुंचे।