केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) ने शिक्षण एवं गैर-शिक्षण पदों की भर्ती 2025 के लिए करेक्शन फॉर्म जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया है, वे अब अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकते हैं। संगठन की तरफ से यह भर्ती कुल 15,762 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार करेक्शन फॉर्म 13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है।

KVS NVS Recruitment 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां

KVS NVS Teaching and Non-Teaching Vacancy Details 2025

KVS NVS Recruitment 2025 Selection Process

KVS और NVS भर्ती प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी की जाएगी:

Written Examination

Skill Test (यदि लागू हो)

Document Verification

Medical Examination

KVS NVS Correction Form 2025 क्यों जरूरी है?

अगर आपने आवेदन करते समय:

नाम

जन्म तिथि

योग्यता

पद चयन

कैटेगरी

फोटो या सिग्नेचर

में कोई गलती की है, तो Correction Form के जरिए सुधार करना अनिवार्य है। सुधार न करने पर आवेदन रद्द भी हो सकता है।

महत्वपूर्ण सलाह

Jansatta Education Expert Advice

KVS NVS Teaching & Non-Teaching Recruitment 2025 देश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्तियों में से एक है। Correction Form उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, जिन्होंने आवेदन में गलती कर दी थी। समय रहते सुधार कर लें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें। Correction Form भरते समय सभी विवरण सावधानी से जांचें क्योंकि अंतिम तिथि (15 दिसंबर 2025) के बाद कोई सुधार संभव नहीं होगा।