कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने कर्नाटक स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (KSET) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।

इससे पहले परीक्षा की आंसर की 4 नवंबर को जारी की गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों को 6 नवंबर तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था। आपत्तियों के समाधान के बाद अब अंतिम परिणाम जारी किया गया है। इस वर्ष कुल 8,383 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं।

पासिंग क्राइटेरिया

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक (120/300)

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 35% अंक (105/300)
प्राप्त करने आवश्यक हैं।

KSET 2025 आंसर-की (Answer Key) ऐसे डाउनलोड करें

स्टेप 1. सबसे पहले वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. ‘Admissions’ टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. KSET 2025 लिंक खोलें।

स्टेप 4. परिणाम लिंक खोजकर उसपर क्लिक करें।

स्टेप 5. अपनी विषय सूची से विषय चुनें।

स्टेप 6. परिणाम डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।

परीक्षा से जुड़े प्रमुख तथ्य

परीक्षा तिथि: 2 नवंबर 2025

कुल पंजीकृत उम्मीदवार: 1.34 लाख

परीक्षा में शामिल उम्मीदवार: लगभग 1.21 लाख

विषय: 33 विषय, जिसमें एक सामान्य पेपर शामिल

परीक्षा केंद्र: 11 जिलों में 316 परीक्षा केंद्र

KSET क्या है?

कर्नाटक स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (KSET) राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन KEA द्वारा किया जाता है। इसका उद्देश्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) पद के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करना है।

यह परीक्षा UGC NET की तरह होती है, लेकिन केवल कर्नाटक की संस्थाओं के लिए मान्य है। परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाती है, जो इस प्रकार है।

पेपर I: टीचिंग एवं रिसर्च एप्टीट्यूड (सभी के लिए सामान्य)

पेपर II: उम्मीदवार द्वारा चुना गया विषय

KSET में सफल अभ्यर्थी कर्नाटक के सरकारी, अनुदानित और निजी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Direct Link to Check and Download KSET 2025 Result