KSEEB 2nd II PUC ने 12वीं के नतीजे बोर्ड की जारी कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट kseeb.kar.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने यह परीक्षाएं मार्च में आयोजित कराई थीं जिसमें 8 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। यह परीक्षाएं कर्नाटक बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित कराई जाती हैं।

Read Also: HBSE HSE Result 2016: हरियाणा बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं के नतीजे, hbse.nic.in पर देखें

नतीजे देखने की प्रक्रिया बेहद आसान है। छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं कैप्चा कोड दिए हुए कॉलम्स में एंटर करना होगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही नतीजे स्क्रीन पर आ जाएंगे। छात्र इन्हें डाउनलोड या सेव कर सकते हैं। मार्कशीट की वास्तविक प्रति बोर्ड द्वारा बाद में स्कूलों को भेजी जाएगी जिन्हें छात्र स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also: GSHSEB Result 2016: Gujarat Board ने जारी किए 12वीं के नतीजे, रिजल्ट देखने के लिए gseb.org पर जाएं

पिछले साल के नतीजों को देखते हुए इस बार अच्छे नतीजे आने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि कितने प्रतिशत छात्रों ने परीक्षाएं पास की हैं इस बारे में खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

KSEEB, KSEEB Result, KSEEB Result 2016, 2nd puc results 2016, karresults.nic.in
नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।