UP Board 10th Result: यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप करके गौतम रघुवंशी ने कानपुर का नाम रोशन किया है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स और टीचर को देते हैं। बेहद साधारण दिखने वाले गौतम में कई खास बातें हैं। वह पढ़ाई में जितने अच्छे हैं, उतना ही अच्छा गाना भी गाते हैं। गौतम ने हाईस्कूल में 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, लेकिन ये अंक गौतम की उम्मीदों से कम हैं। वह कहते हैं कि मुझे 99 प्रतिशत अंक आने की उम्मीद थी। इस सफलता के बाद गौतम के पैरेंट्स के साथ-साथ उनके स्कूल का स्टाफ भी जश्न मना रहा है।

परिवार के इकलौते बेटे हैं गौतम : गौतम कानपुर के विजय नगर इलाके में रहते हैं। उनके पिता धीरज रघुवंशी नगर निगम में कर्मचारी हैं। वहीं, मां सुधा हाउसवाइफ हैं। गौतम अपने परिवार के इकलौते बेटे हैं। वह जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। स्कूल के टीचरों ने गौतम को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं, दोस्तों ने उनकी सफलता की खुशी में जमकर मस्ती की।

यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं के रिजल्ट के बारे में यहां मिलेगी जानकारी

नकल करने वालों ने छोड़ दी परीक्षा : गौतम का कहना है कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं, जो हमेशा टीचर्स और पैरेंट्स का सपोर्ट मिला। मुझे जो सफलता मिली है, यह उसी का नतीजा है। बोर्ड एग्जाम में अब पहले ज्यादा सख्ती हो गई है, जिसकी वजह से बहुत से बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। यह परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन परीक्षा थी। ऐसे में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट ही पास हुए। नकल के सहारे रहने वाले बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी।

मम्मी करती हैं मोटिवेट : गौतम बताते हैं कि मेरे पापा और मम्मी मुझे पढ़ाई के लेकर बहुत सपोर्ट करते हैं। काम की वजह से पापा मुझ पर कम ध्यान दे पाते हैं, लेकिन मम्मी बहुत मोटिवेट करती हैं। पढ़ाई को लेकर मुझे कभी किसी ने डांट नहीं लगाई। कभी किसी ने टॉप करने का प्रेशर भी नहीं बनाया। जब एग्जाम खत्म हुए तो मुझे विश्वास था कि मेरे नंबर 98 से 99 प्रतिशत के बीच रहेंगे।

गौतम ने इस मॉडल से की पढ़ाई : गौतम ने बताया कि एग्जाम के वक्त मैं रात के वक्त सिर्फ 12 बजे तक पढ़ाई करता था। कभी-कभी तो 11 बजे ही सो जाता था, लेकिन सुबह 4 बजे उठकर पढ़ाई जरूर करता था। एग्जाम के वक्त याद करने का सबसे अच्छा तरीका लिख-लिखकर याद करना होता है। जब आप किसी सब्जेक्ट को लिख-लिखकर याद करेंगे तो एग्जाम की कॉपी में वर्ड-टू-वर्ड उतारकर आएंगे। (कानपुर से सुमित शर्मा की रिपोर्ट)