Kerala SSLC Result 2018 LIVE UPDATES: डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (DHSE) ने SSLC के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस वर्ष का पासिंग पर्सेंटेज 97.84 फीसद रहा। KBPE ने दोनों, SSLC और SSLC प्राइवेट परीक्षा के नतीजे आज जारी किए। नतीजे आज सुबह लगभग 10.30 बजे जारी किए गए। छात्र-छात्राएं अब SSLC के नतीजे ऑनलाइ और एसएमएस, दोनों तरीकों से चेक कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रॉसेस। सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन तरीका।
HPBOSE Class 10th Result 2018 Live Updates from www.hpresults.nic.in, www.hpbose.org
ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए आप http://www.indiaresults.com , http://www.keralaresults.nic.in, kbpe.org, examresults.net/kerala और result.inc.in पर विजिट कर सकते हैं। किसी भी एक वेबसाइट पर जाएं। नतीजे जारी होने पर “Kerala SSLC Class 10th Results” के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य डिटेल्स सब्मिट करें। डिटेल्स सब्मिट करते ही रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। अब बताते हैं एसएमएस पर Kerala SSLC Class 10th Results चेक करने का तरीका। अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें ‘Kerala10′<space>ROLL NUMBER- और इसे 56263 पर सेंड कर दें।


इस वर्ष परीक्षा में 441,103 रेग्यूलर छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इनमें 2,24,564 लड़के और 2,16,539 लड़कियां थीं। इसके अलावा 1,300 छात्र-छात्राओं ने गल्फ देशों से परीक्षा लिखी।
जिलेवार पासिंग प्रतिशत को देखें तो एर्नाकुलम 99.12 फीसदी के साथ टॉप पर है। वहीं सबसे कम पासिंग प्रतिशत वायनाड का 93.87 फीसदी रहा।
परीक्षा पास करने के लिए छात्र को न्यूनतम 35 फीसदी अंक हर एक विषय में हासिल करना अनिवार्य है। वहीं साइन्स विषय के पासिंग क्राइटेरिया की बात करें तो 75 अंक के थ्योरी पेपर में से न्यूनतम 20 अंक और 25 अंक के प्रैक्टिकल पेपर में से 15 अंक हासिल करना जरूरी है।
छात्र अपने नतीजे स्मार्टफोन से मोबाइल ऐप के जरिए भी चेक कर सकते हैं। आप Saphalam 2018 या PRD Live ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं।
कुल 34,313 छात्र-छात्राओं को सभी विषयों में A+ ग्रेड्स मिला है।
SSLC परीक्षा 4,31,762 छात्र-छात्राओं ने क्वॉलिफाई की है। ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 97.84% रहा जो पिछले वर्ष से 6 फीसदी अधिक है। 2017 का पासिंग प्रतिशत 91.58% था।
केरल बोर्ड के अधिकारी नतीजों की घोषणा करते हुए।
इस वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट्स- http://www.keralaresults.nic.in, http://www.results.itschool.gov.in, http://www.prd.kerala.gov.in, http://www.results.nic.in, http://www.keralapareekshabhavan.in, http://www.kerala.gov.in, http://www.keralaresults.nic.in, http://www.cdit.org, http://www.examresults.kerala.gov.in, http://www.educationkerala.gov.in.
डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (DHSE) ने SSLC के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस वर्ष का पासिंग पर्सेंटेज 97.84 फीसद रहा।
2018 में Kerala SSLC परीक्षा में 4.4 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। वहीं 3.79 लाख छात्र-छात्राएं DHSE परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
2017 में लगभग 8.98 छात्र 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। SSLC का पासिंग प्रतिशत 95.98% रहा। वहीं DHSE यानी 12वीं का पासिंग प्रतिशत 83.37% रहा।
केरल SSLC Class 10th परीक्षा 7 से 28 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थी। वहीं 12वीं की परीक्षा भी 7 से 27 मार्च के बीच हुई थीं।
नतीजों की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर सी रवींद्रनाथ करेंगे।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS से भी देख सकते हैं इसके लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर KERALA10 टाइप करना है इसके बाद एक स्पेस देकर REGISTRATION NUMBER टाइप करना है। इसके बाद इसे 56263 नंबर पर भेज देना है। स्टूडेंट्स को इसका चार्ज देना होगा।