Kerala Plus One Result 2019, DHSE Kerala Class 11th +1 Result 2019 at http://www.dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in LIVE Updates: Kerala Department of Higher education (DHSE) आज Class 11th का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट 28 मई यानी आज 11 बजे जारी किया गया। Kerala plus one result या DHSE plus one results dhsekerala.gov.in और keralaresults.nic.in पर जारी किया गया। DHSE (Kerala) के एग्जाम 6 मार्च से लेकर 27 मार्च तक आयोजित किए गए थे। इस बार करीब 4 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इस बीच, DHSE (केरल) ने 24 मई को प्रवेश के लिए प्लस वन की पहली आवंटन सूची जारी की। केरल एसएसएलसी कक्षा 10 परीक्षा में पास छात्र कक्षा 11 प्रवेश के लिए पात्र हैं।
Kerala Plus One Result 2019: Check Here
ऐसे चेक करें रिजल्ट: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in या dhsekerala.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर “DHSE Plus One Result 2019” का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी है। डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। Check Result Here
बोर्ड ने कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 6 मई, 2019 को और कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 8 मई, 2019 को घोषित किया है। कक्षा 12 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 84.33 प्रतिशत था और इस वर्ष कक्षा 10 का परिणाम 98.11 प्रतिशत था।
नकल आदि को रोकने के लिए केरल बोर्ड ने सख्त कदम उठाए थे। परीक्षा हॉल में परीक्षाथियों की सख्ती से चेकिंग की गई तथा पूरी परीक्षा नकल की किसी भी खबर से दूर रहीं।
केरल प्लस वन पहली अलॉटमेंट लिस्ट के आधार पर प्लस वन के लिए प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है और अब HSCAP केरल प्लस वन प्रवेश के लिए दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा। जो छात्र प्लस वन परीक्षा में पास होंगे, उन्हें प्लस टू के लिए प्रमोट किया जाएगा।
केरल प्लस वन रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स पर विजिट करें
http://www.kerala.gov.in
http://www.dhsekerala.gov.in
http://www.results.nic.in
http://www.keralaresults.nic.in
http://www.results.kite.kerala.gov.in
http://www.examresults.gov.in
इस बीच, DHSE केरल ने कल केरल प्लस वन अलॉटमेंट फर्स्ट लिस्ट के आधार पर प्लस वन एडमिशन शुरू कर दिए हैं।
छात्र अपना रिजल्ट नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर जाकर, अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।
आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, छात्र मोबाइल ऐप्प PRD Live, Saphalam2019 और iExaMS पर केरल प्लस वन रिजल्ट देख सकते हैं। ये ऐप गूगल प्लेस्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
केरल प्लस वन का रिजल्ट अभी चेक करने के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक
https://www.keralaresults.nic.in/dhsefy193k7sam/dhsefy.htm
केरल DHSE ने 8 मई को प्लस टू या हायर सेकेंडरी द्वितीय वर्ष के परिणाम जारी किए थे। इस साल कुल 3,11,375 छात्रों ने प्लस टू परीक्षा पास की है। पिछले साल पास प्रतिशत 88.75% था।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in के अतिरिक्त dhsekerala.gov.in, http://www.results.itschool.gov.in, http://www.cdit.org, http://www.examresults.kerala.gov.in, http://www.prd.kerala.in, http://www.results.nic.in और http://www.educatinkerala.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
DHSE ने इस वर्ष मार्च में परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए पहले ही व्यावसायिक उच्च माध्यमिक शिक्षा (Vocational Higher Secondary Education) या वीएचएसई (VHSE) रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे वेबसाइट keralaresults.nic.in तथा dhsekerala.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। DHSE केरल ने पिछले साल भी 28 मई को ही एचएसई परीक्षा के परिणाम किये थे ।
केरल प्लस वन परीक्षा मार्च माह में आयोजित की गई थी और 4 लाख से अधिक छात्र इस वर्ष परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। केरल प्लस टू परीक्षा का परिणाम इस महीने की शुरुआत में जारी किया जा चुका है।
रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र इस डायरेक्ट लिंक को कॉपी कर एक नये टैब के एड्रेस बार में पेस्ट कर दें।
https://keralaresults.nic.in/dhsefy193k7sam/dhsefy.htm
पार्ट III में, नॉन लैंग्वेज सब्जेट पेपर्स अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी, गुजराती और उर्दू में होते हैं।
स्टेप 1: ऊपर बताई गई किसी भी वेबसाइट पर जाएँ।
स्टेप 2: केरल प्लस वन रिजल्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अगले पेज पर, अपना परीक्षा पंजीकरण विवरण दर्ज करें।
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और अगले पृष्ठ पर अपना रिजल्ट चेक करें।
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर लें।
वेबसाइट फिलहाल अनरिस्पांसिव हो सकती है और उम्मीदवार अपने परिणामों की जाँच करते समय सर्वर संबंधी समस्याओं का सामना कर सकते हैं। 6 से 27 मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 4 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे जो अब अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं।
परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in, http://www.results.itschool.gov.in, http://www.cdit.org, http://www.examresults.kerala.gov.in, http://www.prd.kerala.in, http://www.results.nic.in और http://www.educatinkerala.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
छात्रों का रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे वे अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं। अपनी मार्कशीट पाने के लिए छात्रों को अपने स्कूल जाकर वहीं से मार्कशीट लेनी होगी। मार्कशीट स्कूलों में आज से ही उपलब्ध है।
रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है। छात्र लिंक पर क्लिक कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त SMS तथा मोबाइल ऐप्प की भी मदद ले सकते हैं। रिजल्ट ऐप्प गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं।
उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 100 में से न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। यह सिस्टम कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी पास होने के लिए लागू होता है।
SMS के माध्यम से फोन पर परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को पंजीकरण संख्या के बाद KERALA11 टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।
वेबसाइटों के अलावा, छात्र मोबाइल ऐप PRD Live, Saphalam2019 और iExaMS पर केरल प्लस वन परिणाम देख सकते हैं। ये ऐप गूगल प्लेस्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
Kerala +1 परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी और 4 लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे। केरल प्लस टू या कक्षा 12 परीक्षा का परिणाम इस महीने की शुरुआत में जारी किया जा चुका है।
छात्र अपना रिजल्ट keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in, http://www.results.itschool.gov.in, http://www.cdit.org, http://www.examresults.kerala.gov.in, http://www.prd.kerala.in, http://www.results.nic.in तथा http://www.educatinkerala.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
Kerala Department of Higher education ने सुबह 11 बजे परिणाम जारी किए। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in पर देखे जा सकते हैं। केरल बोर्ड प्लस वन के रिजल्ट में गड़बड़ी होने पर छात्र केरल बोर्ड डीएचएसई से संपर्क कर सकते हैं।
http://www.kerala.gov.in
http://www.dhsekerala.gov.in
http://www.results.nic.in
http://www.keralaresults.nic.in
http://www.results.kite.kerala.gov.in
http://www.prd,kerala.gov.in
http://www.cdit.org
http://www.examresults.gov.in
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह थोड़ा संयम बरतें। दरअसल एक साथ ज्यादा ट्रेफिक होने की वजह से वेबसाइट स्लो हो सकती है। अगर आप अभी रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करें।
साल 2018 में DHSE बोर्ड ने 11वीं के नतीजे 28 मई 2018 को जारी किए थे। पिछले साल 7 मार्च से 28 मार्च 2018 तक परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 3.79 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इसमें से 69,685 छात्र ओपन स्कूल से थे।
छात्र अपना केरल HSE प्लस वन रिजल्ट मोबाइल ऐप के जरिये भी चेक कर सकते हैं। मोबाइल ऐप जैसे कि PRD Live, Saphalam2019, iExaMS आदि गूगल प्ले पर मौजूद हैं और छात्र इसके जरिये अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) केरल प्लस+1 की 2019 परीक्षा में राज्य भर से कुल 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) की तरफ से केरल प्लस+1 की परीक्षाएं 6 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। केरल बोर्ड प्लस+1 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्क्सशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे।