केरल में इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का इंतजार 22 मई 2025, गुरुवार को खत्म हो जाएगा। Directorate of Higher Secondary Education (DHSE), Kerala गुरुवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है वह रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट pareekshabhavan.kerala.gov.in, dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in और result.kite.kerala.gov.in के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए Kerala Class 12th Result 2025 Direct Link से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

केरल कक्षा 12वीं परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे छात्र, ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करके अपने स्कोरकार्ड की जांच कर सकेंगे।

केरल परीक्षा भवन ने कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षाएं 3 मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित की थी, जिसमें राज्य के 4.44 लाख छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जो अब सरकारी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

केरल प्लस टू परिणाम 2025 में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे और जो छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं, तो उनको अपना रिजल्ट सुधारने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे उनको उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का विकल्प भी दिया जाएगा।

केरल प्लस टू रिजल्ट 2025 को कल यानी 22 मई को उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा केरल परीक्षा भवन मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा। केरल प्लस टू रिजल्ट 2025 जारी होने से लेकर मार्कशीट डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक तक, यहां मिलेगी हर नई जानकारी की LIVE Update

Live Updates
16:28 (IST) 22 May 2025
Kerala 12th Result 2025 Live: केरल बोर्ड 12वीं में इस साल लड़कों का पास प्रतिशत

इस साल केरल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 1,79,952 लड़के उपस्थित हुए थे जिसमें से 1,23,160 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली है। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 68.44 फीसदी रहा है।

16:03 (IST) 22 May 2025
Kerala 12th Result 2025 Live: पिछले साल के मुकाबले घटा पास प्रतिशत

इस साल केरल बोर्ड 12वीं में कुल 77.81 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले पासिंग प्रतिशत में थोड़ी सी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। 2024 में 12वीं बोर्ड के कुल 78.69 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।

15:40 (IST) 22 May 2025
Kerala 12th Result 2025 Live: जारी हो गया केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल कुल 77.81 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

15:03 (IST) 22 May 2025
Kerala +2 Result 2025 Live: कैसे चेक करें केरल बोर्ड 12वीं रिजल्ट ?

केरल बोर्ड प्लस टू 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in, या result.kite.kerala.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध Kerala Plus Two Result 2025 link पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना स्कूल कोड दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4: अब आपका केरल 12वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5: स्कोरकार्ड की जांच करें और उसका पीडीएफ डाउनलोड करें।

14:10 (IST) 22 May 2025
Kerala +2 Result 2025 Live: कहां होगी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस?

केरल प्लस टू रिजल्ट 2025 की घोषणा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा केरल परीक्षा भवन मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के करीब 1 घंटे बाद स्टूडेंट्स मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

13:55 (IST) 22 May 2025
DHSE Kerala +2 Result 2025: शाम 4 बजे रिजल्ट का लिंक होगा एक्टिव

केरल बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट का लिंक शाम 4 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा।

09:58 (IST) 22 May 2025
Kerala 12th result 2025 LIVE: रिजल्ट के साथ क्या मिलेगी डिटेल

केरल परीक्षा भवन द्वारा कक्षा 12वीं परिणाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा और उसके साथ ही जिलेवार पास प्रतिशत, लड़कों का पास प्रतिशत, लड़कियों का पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें और स्क्रूटनी की तारीखों को जारी किया जाएगा।

22:31 (IST) 21 May 2025
Kerala 12th result 2025 Live: शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा

केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे।

21:58 (IST) 21 May 2025
रिजल्ट जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स पर करें चेक

केरल कक्षा 12वीं परिणाम 2025 जारी होने पर छात्र नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट 1- pareekshabhavan.kerala.gov.in

वेबसाइट 2- dhsekerala.gov.in

वेबसाइट 3- keralaresults.nic.in

वेबसाइट 4- result.kite.kerala.gov.in

18:56 (IST) 21 May 2025
Kerala 12th result 2025 Live: शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट करेंगे जारी

केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल के पासिंग प्रतिशत, स्ट्रीम वाइस पासिंग प्रतिशत, जेंडर वाइस डेटा और अन्य जानकारी साझा की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा।

18:06 (IST) 21 May 2025
Kerala 12th result 2025 Live: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को दोपहर 3 बजे जारी होगा। परिणाम की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट pareekshabhavan.kerala.gov.in, dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in और result.kite.kerala.gov.in के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए Kerala Class 12th Result 2025 Direct Link से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

16:58 (IST) 21 May 2025
Kerala Class 12th Result 2025 LIVE: केरल प्लस टू रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट

केरल कक्षा 12वीं परिणाम 2025 जारी होने पर छात्र नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट 1- pareekshabhavan.kerala.gov.in

वेबसाइट 2- dhsekerala.gov.in

वेबसाइट 3- keralaresults.nic.in

वेबसाइट 4- result.kite.kerala.gov.in

16:47 (IST) 21 May 2025
Kerala Class 12th Result 2025 LIVE: कैसे जारी होगा केरल प्लस टू रिजल्ट 2025

केरल परीक्षा भवन कक्षा 12वीं परिणाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेगा, जिसमें कुल पास प्रतिशत के साथ जिलेवार परिणाम, लड़कों का पास प्रतिशत, लड़कियों का पास प्रतिशत जैसी जानकारी को साझा करेगा।

16:45 (IST) 21 May 2025
Kerala Class 12th Result 2025 LIVE: कब जारी होगा केरल 12वीं का परिणाम

केरल परीक्षा भवन कल 22 मई को दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं का परिणाम जारी करेगा, जिसकी हर जरूरी डिटेल और लिंक यहां मिलेगा।