केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार (13 नवंबर 2025) को केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में टीचिंग औ नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती का ऐलान किया है। बोर्ड ने दोनों विद्यालयों में निकली भर्ती की संयुक्त संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में सीधी भर्ती के तहत विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार) से आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in , kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
अप्लाई करने से पहले अधिसूचना जरूर पढ़ें
बोर्ड के शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, KVS और NVS में शिक्षण पदों जैसे TGT, PGT और PRT के लिए यह भर्ती निकली है। इसके अलावा नॉन टीचिंग स्टाफ में भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बनने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन को और बाद में विस्तृत नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। इसके लिए उम्मीदवार CBSE, KVS और NVS की ऑफिशियल वेबसाइटों पर ही विजिट करें। आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी।
CTET 2026 के लिए कब शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
12 हजार से अधिक रिक्तियों के लिए चलेगा भर्ती अभियान
शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, केवीएस और एनवीएस में कुल मिलाकर 12799 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें 9156 वैकेंसी KVS की हैं और 3643 रिक्त पद NVS की हैं। भर्ती प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं, जिनकी शुरुआत लिखित परीक्षा से होती है और उसके बाद पद के लिए आवश्यक होने पर कौशल परीक्षा भी होगी।
प्रारंभिक चरणों में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग होगी, जिसकी गणना के लिए कट-ऑफ तिथि 4 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू है।
