Karnataka SSLC 2 Result 2025, Karnataka 10th Supplementary Result at karresults.nic.in: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने कर्नाटक एसएसएलसी 2 परिणाम 2025 घोषित कर दिया है, जिसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर कर्नाटक कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 2025 को चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते है, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप यहां दी गई है।
Karnataka SSLC 2 Result 2025: कब हुई थी परीक्षाएं ?
इस वर्ष, कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड ने कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2 का आयोजन 26 मई से 2 जून, 2025 की अवधि में किया था और यह परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसका समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक निर्धारित था।
Karnataka SSLC 2 Result 2025: कब हुआ था रेगुलर स्ट्रीम रिजल्ट जारी ?
कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 1 का परिणाम इस साल 30 अप्रैल, 2025 को घोषित किया गया था, जिसमें कुल 8,42,173 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 5,24,984 छात्र पास हुए थे, जिसके चलते कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 62.34% रहा था।
कर्नाटक एसएसएलसी 2 परिणाम 2025 कैसे चेक करें ?
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध KSEAB 10th SSLC Exam 2 Results 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।