Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: Secondary School Leaving Certificate (SSLC) कर्नाटक बोर्ड आज 30 अप्रैल को SSLC का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। कर्नाटक बोर्ड के 10वीं के एग्जाम 21 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक चले थे और अप्रैल में ही रिजल्ट जारी कर दिया है। इस  बार कर्नाटक बोर्ड के 10वीं में 8.41 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स बेंगलुरू साउथ में रजिस्टर हुए थे। वहां 10वीं के लिए 64,451 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। कर्नाटक  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके ऐप में चेक कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप SMS से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को SMS का चार्ज भी देना होगा।

Karnataka SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: Check here

Live Blog

Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates:

15:18 (IST)30 Apr 2019
दिव्यांग स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी अच्छा रहा

इस साल कुल 3683 दिव्यांग स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से कुल 2494 स्टूडेंट्स पास हो गए। इस तरह कुल पासिंग पर्सेंटेज 67.71 फीसदी रहा है।

14:54 (IST)30 Apr 2019
Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: इतने स्टूडेंट्स ने किया शानदार पर्फोर्म

फर्स्ट लेंगुएज में कुल 8,620 स्टूडेंट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि सेकंड लेंगुएज में 3,404, थर्ड लेंगुएज में कुल 8,138 स्टूडेंट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा गणित में 1626, साइंस में 226 और सोशल साइंस में 3141 स्टूडेंट्स ने शानदार पर्फोर्म किया।

14:38 (IST)30 Apr 2019
1626 स्कूलों का रिजल्‍ट रहा 100 प्रतिशत

1626 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है और 46 स्कूलों ने शून्य प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है। 37 अनएडेड स्कूल और 9 एडेड स्कूलों के शून्य प्रतिशत परिणाम है और किसी भी सरकारी स्कूल को शून्य प्रतिशत परिणाम नहीं मिला है। 593 सरकारी स्कूलों ने 100% परिणाम पाया है। पिछले साल 102 स्कूलों ने 100% परिणाम प्राप्त किया था।

14:35 (IST)30 Apr 2019
ज्‍यादातर छात्रों ने फर्स्‍ट लैंग्‍वेज पेपर में किया बेहतर स्‍कोर

फर्स्‍ट लैंग्‍वेज में कुल 8,620 छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि सेकेंड लैंग्‍वेज में 3,404 ने। थर्ड लैंग्‍वेज में कुल 8,138 ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद गणित- 1626, विज्ञान- 226, सामाजिक विज्ञान - 3141 रहे।

14:18 (IST)30 Apr 2019
Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख जल्द

कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट आमतौर पर जुलाई में आता है। पिछले साल, लगभग 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई किया था। KSEEB जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा।

14:11 (IST)30 Apr 2019
KSEEB SSLC 10th Result 2019: नंबरों से खुश नहीं तो ये करें

जो उम्मीदवार अपने अंकों से खुश नहीं हैं वे रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो लोग एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वे कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपार्टमेंट एग्जाम जून में आयोजित किया जाता है।

13:52 (IST)30 Apr 2019
Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: लड़कों से ज्यादा लड़कियां पास

कर्नाटक में 11 स्टूडेंट्स के 625 में से 624 नंबर आए हैं। वहीं लड़कियों ने लड़कों से अच्छा पर्फोर्म किया है। यहां 79.59 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं 68.46 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

13:26 (IST)30 Apr 2019
11 स्टूडेंट्स के 624 नंबर और 19 के 623 नंबर

Secondary School Leaving Certificate (SSLC) का रिजल्ट बोर्ड ने जारी कर दिया है। इस बार का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 73.3 फीसदी रहा है। इस बार 11 स्टूडेंट्स के 625 में से 624 नंबर और 19 के 623 नंबर आए हैं।

13:08 (IST)30 Apr 2019
टॉपर के पूरे में पूरे नंबर

कर्नाटक बोर्ड की टॉपर सरुजाना डी और एन परमेश्वर नाइक के 625 में से 625 नंबर आए हैं। सरुजाना सेंट फिलॉमिना इंग्लिश हाई स्कूल बेंगलुरू की स्टूडेंट हैं और परमेश्वर नाइक कोलाबा विठब शानभाग उत्तर कन्नड के स्टूडेंट हैं।

12:13 (IST)30 Apr 2019
रिजल्ट जारी
12:07 (IST)30 Apr 2019
Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: आपको रिजल्ट पर मिलेंगी ये सभी डिटेल्स

स्टूडेंट का नाम, रौल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, क्लास, एग्जाम का नाम, बोर्ड का नाम, विषय, कितने नंबर आए, कितने नंबर का पेपर था और स्टेट्स।

12:04 (IST)30 Apr 2019
Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in हैं।

11:45 (IST)30 Apr 2019
पिछले साल 2.5 लाख ने दिया था कंपार्टमेंट एग्जाम

KSEEB जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा। कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट आमतौर पर जुलाई में आता है। पिछले साल, लगभग 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई किया था। 

11:33 (IST)30 Apr 2019
इस साल का पासिंग पर्सेंटेज 80 फीसदी से ज्यादा होने की उम्मीद

इस साल कर्नाटक बोर्ड का पासिंग पर्सेंटेज 80 फीसदी से ज्यादा हो सकता है। सेकंड पीयूसी एग्जाम की तरह उडुपी जिला फिर से टॉप पर हो सकता है।

11:17 (IST)30 Apr 2019
PUC में उडुपी टॉप पर

उडुपी जिले से संबंधित छात्रों के उच्चतम स्कोर के साथ कुल पास प्रतिशत 61.73% हो गया है। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर परिणाम दिखाया है। शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए। ग्रामीण क्षेत्र में 62.88% प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 61.38% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

11:01 (IST)30 Apr 2019
2nd PUC का रिजल्ट था 76.14 फीसदी

76.14 फीसदी दृष्टिबाधित छात्रों ने परीक्षा पास की थी। ऑर्थो की समस्या वाले 69.83 प्रतिशत स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए थे।

10:39 (IST)30 Apr 2019
कर्नाटक सेकंड PUC का ऐसा रहा था पासिंग पर्सेंटेज

कर्नाटक सेकंड पीयूसी रिजल्ट 16 अप्रैल को घोषित किया गया था। सबसे ज्यादा पास प्रतिशत साइंस स्ट्रीम में था जहां 66.58 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। इसके बाद कॉमर्स में 66.39% पास हुए थे। आर्ट्स का पासिंग पर्सेंटेज 50.53% रहा था।

10:24 (IST)30 Apr 2019
2018 में गिर गया था पासिंग पर्सेंटेज

पिछले साल 67.87 फीसदी स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए थे, 2017 की तुलना में इसमें 7.24 फीसदी की कमी आई थी। 2018 में सबसे कम पास प्रतिशत दर्ज किया गया था। परीक्षा में बैठने वाले 8.56 लाख उम्मीदवारों में से 5.81 लाख ही पास हुए थे।

10:12 (IST)30 Apr 2019
Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: ऐसे भेेजे गए थे पेपर

परीक्षा 2,817 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिला और तालुक स्तर पर प्रश्न पत्र ले जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग अधिकारी के साथ एक पुलिस कर्मी नियुक्त किया गया था।

09:57 (IST)30 Apr 2019
इस जिले में थे सबसे कम बच्चे

कूर्ग जिले में सबसे कम 7,240 स्टूडेंट्स रजिस्टर थे, उसके बाद सिरसी में 9,736 छात्र और उत्तरा कन्नड़ में 9,766 छात्र रजिस्टर थे। रिपोर्टों के अनुसार, 4,651 विशेष रूप से विकलांग बच्चे हैं जिन्हें एक विषय चुनने की छूट दी गई है। 

09:37 (IST)30 Apr 2019
Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: ऐसे चेक करें रिजल्ट

कर्नाटक एसएसएलसी 10 वीं परीक्षा के परिणाम मंगलवार, 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। छात्र इन चरणों का पालन करके परिणामों की जांच कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट (karresults.nic.in) पर जाएं। एसएसएलसी परिणाम 2019 अधिसूचना पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर, अन्य विवरण दर्ज करें। परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। आगे के संदर्भ के लिए परिणाम शीट का प्रिंट आउट लें।

09:16 (IST)30 Apr 2019
Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: रिजल्ट देखने के लिए ये तैयार रखें स्टूेडंट्स

पिछले साल बोर्ड ने 7 मई को रिजल्ट जारी किया था। इस साल रिजल्ट पहले जारी किया जा रहा है। रिजल्ट आज 12 बजे तक जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर आदि तैयार रखें।

09:04 (IST)30 Apr 2019
पिछले साल 7 मई को आया था रिजल्ट

पिछले साल SSLC का रिजल्ट 7 मई को जारी किया गया था। रिजल्ट बोर्ड की वेबासाइट्स kseeb.kar.nic.in, karresults.nic.in और results.nic.in पर जारी किया गया था।

08:44 (IST)30 Apr 2019
Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: उडुपी रहा था टॉप पर

पिछले साल उडुपी जिला राज्य में टॉप पर रहा था। यहां का पासिंग पर्सेंटेज 84.23 फीसदी रहा था। 2017 की तुलना में उडुपी का पासिंग पर्सेंटेज 3.95 फीसदी बढ़ा था।

08:22 (IST)30 Apr 2019
Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019 LIVE Updates: अर्बन से अच्छा था रूरल का पासिंग पर्सेंटेज

राज्य में रूरल स्टूडेंट्सन ने अर्बन स्टूडेंट्स से अच्छा पर्फोर्म किया था। रूरल का पासिंग पर्सेंटेज 74 फीसदी था वहीं अर्बन का पासिंग पर्सेंटेज 69.38 फीसदी था।