KCET results 2016: कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) के नतीजे 28 मई को ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जारी हो सकते हैं। कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने CET 2016 एग्जाम 4, 5 और 6 मई को कराए थे। बोर्ड अंसर की पहले ही जारी कर चुका है।
सरकारी, सरकार से मदद प्राप्त और प्राइवेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को CET एग्जाम देना होता है।
ऐसे चेक करें Karnataka CET results 2016:-
-सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं।
-वहां दिए गए लिंक CET results लिंक पर क्लिक करें।
-वहां मांगी गई जानकारी डालें।
-आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
-रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।
एजुकेशन से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः-