UP Board Class 10th, 12th Result 2025 Date Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से अभी तक यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 (UP Board 10th, 12th Result 2025) को जारी करने की तारीखों को जारी नहीं किया गया है। मगर हाल ही में सोशल मीडिया और कई अन्य संस्थानों पर यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट 2025 (UP Board Result Date 2025) को लेकर कई फर्जी खबरें चल रही थी, जिसका खंडन यूपी बोर्ड द्वारा किया गया है।

UP Board Result 2025 LIVE Update Link

क्या था यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर दावा

सोशल मीडिया और कई समाचार संस्थानों में यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट एंड टाइम को लेकर जो खबरें चल रही थीं, जिसमें दावा किया जा रहा था कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 को 15 अप्रैल 2025 के दिन जारी किया जाएगा।

MP Board 10th 12th result 2025 LIVE Update Link

यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने लगाई अफवाहों पर लगाम

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 डेट एंड टाइम को लेकर चल रही फर्जी खबरें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के संज्ञान में आने के तुरंत बाद बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक आधिकारिक सूचना जारी की जिसमें रिजल्ट की फर्जी तारीखों का खंडन करते हुए आधिकारिक वेबसाइटों की जानकारी दी गई थी।

आधिकारिक सूचना में सचिव भगवती सिंह ने कहा, “सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर यह सूचना प्रसारित की जा रही है कि वर्ष 2025 की हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 15 अप्रैल, 2025 को अपराह्न 02.00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। यह सूचना पूर्णतः: असत्य एवं भ्रामक है।”

यूपी बोर्ड ने नोटिस में रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी

यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने नोटिस में रिजल्ट की वेबसाइट के बारे में लिखा, “माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उचित समय पर परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upmsp.edu.in या http://www.upmspresults.nic.in पर उपलब्ध करायी जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा जनसत्ता पर भी मिलेगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025

यूपी बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Jansatta.com/education  पर दिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक (UP Board Result 2025 direct link) के जरिए छात्र यूपी बोर्ड 10वीं हाईस्कूल रिजल्ट 2025 और यूपी बोर्ड 12वीं इंटर रिजल्ट 2025 की जांच सकेंगे।

ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2025

यूपी बोर्ड 10वीं हाईस्कूल रिजल्ट 2025 और यूपी बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, नीचे बताई गई प्रक्रिया के जरिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे।

स्टेप 1. UPMSP की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध UP Board 10th Result 2025 या UP Board 12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. रिजल्ट लिंक ओपन करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर/हॉल टिकट नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं।

इंटरनेट काम न करें तो कैसे देखें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार 54.38 लाख छात्रों को है ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट डाउन हो सकती है या क्रैश हो सकती है। इस समस्या से निपटने के लिए छात्र एसएमएस से यूपी बोर्ड रिजल्ट और डिजिलॉकर से यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं, जिसकी पूरी जानकारी जनसत्ता पर मिलेगी।