JoSAA JEE Mains 2016: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी गुरुवार (30जून) को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम(जेईई) की सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट जारी करेगी। लिस्ट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.josaa.nic.in जारी की जाएगी। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक अगर किसी उम्मीदवार को सीट ऑफर की जाती है तो उसे वेबसाइट पर मौजूद सीट अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच संबंधित सेंटर पर पहुंचना होगा।

जानें पूरा प्रोसेस- JOSAA First Round Seat Allotment 2016 में हिस्सा लेने के लिए ऑफिशिलय वेबसाइट http://www.josaa.nic.in पर जाएं। वहां पर दिए गए First Round Seat Allotment 2016 लिंक पर क्लिक करें। वहां अपनी सीट देखें। अगर आपको सीट ऑफर की गई है तो आपको नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए फीस भरनी होगी। इसके बाद संबंधित रिपोर्टिंग सेंटर में एक जुलाई से 5 जुलाई के बीच रिपोर्ट करना होगा। जेईई मैन्स की रैंक लिस्ट 23 जून 2016 को जारी की गई थी।

इस बार दिल्ली के दिपांशु जिंदल ने JEE Mains टॉप किया है। रैंक लिस्ट के जरिए उम्मीदवारों को देश भर के इंस्टीट्यूट में बीटेक और बीई कोर्स में एडमिशन मिलते हैं। इन इंस्टीट्यूट में एनआईटी, आईआईटी और सरकारी कॉलेज भी शामिल हैं। 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट जेईई मैन एग्जाम में शामिल हुए थे। 3 मई को ऑफलाइन और 9-10 मई को ऑनलाइन एग्जाम देश के 124 शहरों में करवाया गया था।

रैंक लिस्ट जेईई मैन में हासिल किए गए अंकों के 60 फीसदी और 12 क्लास में हासिल किए गए अंकों के 40 फीसदी को मिलाकर तैयार की जाती है। जेईई मैन 2016 का रिजल्ट मई महीने में जारी किया गया था। काउंसलिंग 34,781 सीटों के लिए होनी है। काउंसलिंग के जरिए 629 कोर्स में दाखिला मिलेगा। 11 लाख उम्मीदवार इस काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे।

एजुकेशन से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें