जेईई मेन 2025 और जेईई एडवांस्ड 2025 क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए इन दिनों संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) सीट आवंटन की प्रक्रिया चला रहा है। काउंसलिंग के जरिए उम्मीदवारों को उनकी सीट और संस्थान अलॉट किया जा रहा है। यह प्रक्रिया कुल 6 राउंड में संपन्न होगी। पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की विंडो बंद हो चुकी है। इस बीच JoSAA ने राउंड 2 सीट अलॉटमेंट और रिजल्ट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
21 जून से शुरू होगी राउंड 2 प्रक्रिया
JoSAA के दूसरे राउंड के लिए सीट आवंटन 21 जून, 2025 (शनिवार) को शाम 5 बजे से शुरू होगा। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, आवेदक 21 जून को शाम 5 बजे से ऑनलाइन शुल्क भुगतान, डॉक्युमेंट्स अपलोड और प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों के किसी भी प्रश्न को 25 जून, 2025 (बुधवार) तक स्वीकार किया जाएगा। 25 जून को JoSAA राउंड 2 में सीट आवंटन के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी है।
दस्तावेज अपलोड कर चुके कैंडिडेट्स को मिलेगा एक दिन ज्यादा
अंतिम तिथि से पहले भुगतान का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी भी शुल्क भुगतान संबंधी समस्या का समाधान 26 जून, 2025 (गुरुवार) तक स्वीकार किया जाएगा। यह सुविधा उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगी जो पहले अपने दस्तावेज अपलोड कर चुके हैं। बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए 127 संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन का प्रबंधन और विनियमन शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
काउंसलिंग की प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों को एक ही मंच के माध्यम से 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 47 अन्य-सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (अन्य-जीएफटीआई) द्वारा पेश किए जाने वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अनुमति देती है।
JoSAA 22 जुलाई तक सीट आवंटन के कुल छह राउंड आयोजित करेगा। यदि किसी उम्मीदवार ने सीट स्वीकार कर ली है, लेकिन वह वापस लेना चाहता है, तो वह सीट स्वीकृति अवधि के पांचवें राउंड के समाप्त होने से पहले ऑनलाइन रिपोर्ट करके ऐसा कर सकता है।
JoSAA Counselling 2025: JoSAA काउंसलिंग 2025 शेड्यूल
12 जून: पंजीकरण और चॉइस लॉकिंग अवधि शाम 5 बजे समाप्त होगी।
14 जून: राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम सुबह 10 बजे प्रदर्शित किए जाएंगे।
21 जून: राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम शाम 5 बजे।
28 जून: राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम शाम 5 बजे।
4 जुलाई: राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम शाम 5 बजे।
10 जुलाई: राउंड 5 सीट आवंटन परिणाम शाम 5 बजे।
16 जुलाई: आईआईटी के लिए अंतिम राउंड सीट आवंटन शाम 5 बजे।