संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JoSAA राउंड 4 आवंटन परिणाम 2025 जारी कर दिया है, इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर JoSAA लॉगिन के तहत अपने आवंटित संस्थान और शाखा की जांच कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है। राउंड 4 में सीट आवंटित की गई सीटों पर अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 9 जुलाई तक सीट स्वीकृति शुल्क (SAF) का भुगतान करना होगा।
कितना है सीट स्वीकृति शुल्क ?
संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण द्वारा प्रदान किए गए विवरण के अनुसार, एससी, एसटी, जनरल-पीडब्ल्यूडी, जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, एससी-पीडब्ल्यूडी या एसटी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए सीट स्वीकृति शुल्क ₹1500 है, जबकि अन्य सभी श्रेणियों को ₹30,000 का भुगतान करना आवश्यक है। हालांकि, 5000 रुपये के JoSAA प्रसंस्करण शुल्क को छोड़कर सीट स्वीकृति शुल्क को प्रवेश शुल्क में समायोजित किया जाएगा।
कैसे चेक करें राउंड 4 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ?
चरण 1: JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज उपलब्ध लिंक देखें और सीट आवंटन परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अब नए खुले पेज पर JoSAA 2025 आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
चरण 4: इसके बाद स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित होगा।
चरण 5: अपनी जानकारी सत्यापित करें और पृष्ठ को सहेजें।
चरण 6: डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
राउंड 4, 5 और 6 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
JoSAA 2025 राउंड 1 की सीट आवंटन तिथि – 14 जून 2025 (आउट)
JoSAA 2025 राउंड 2 की सीट आवंटन तिथि – 25 जून 2025 (आउट)
JoSAA 2025 राउंड 3 की सीट आवंटन तिथि – 2 जुलाई 2025 (आउट)
JoSAA 2025 राउंड 4 की सीट आवंटन तिथि – 6 जुलाई 2025
JoSAA 2025 राउंड 5 की सीट आवंटन तिथि – 11 जुलाई 2025
JoSAA 2025 राउंड 6 की सीट आवंटन तिथि – 16 जुलाई 2025