नवोदय विद्यालय समिति (NVS) सोमवार (7 अक्तूबर 2024) को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगी। कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा अगले साल 18 जनवरी और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए जिन इच्छुक और पात्र बच्चों के पैरेंट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
पहले 23 सितंबर थी लास्ट डेट
बता दें कि JNVST 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की पहले लास्ट डेट 23 सितंबर 2024 निर्धारित थी, लेकिन इससे करीब एक हफ्ता पहले ही इस तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था और आवेदन की लास्ट डेट 7 अक्टूबर कर दी गई थी। JNVST 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए वहीं बच्चा आवेदन कर सकता है जिसने पिछले साल आवेदन नहीं किया होगा।
नहीं है अगर रजिस्ट्रेशन नंबर
रजिस्ट्रेशन करने के लिए बच्चे के पैरेंट्स को अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि से लॉग इन करना होगा। अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो स्टूडेंट्स अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम और अपनी जन्म तिथि दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट से इसे प्राप्त कर सकते हैं। JNVST परीक्षा 2025 दो चरणों में आयोजित होगी।
2 दिन आयोजित होगी परीक्षा
18 जनवरी को होने वाली परीक्षा अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि 12 अप्रैल की परीक्षा जम्मू और कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों सहित विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित होगी। प्रवेश परीक्षा में 80 प्रश्न होंगे, जो कुल 100 अंकों के होंगे।