JNVST Class 9th, 11th Registration 2025 Last Date: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNVS) ने कक्षा 11 में प्रवेश के लिए JNVST 2026 पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 घोषित की है लेकिन कक्षा 9 में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि जो आज खत्म हो रही है, उसे बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दिया गया है। कक्षा 11 में प्रवेश के इच्छुक छात्र और उनके अभिभावक अभी तक पंजीकरण नहीं कर सके हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आज रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और कक्षा 9वीं में प्रवेश के उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा यह पंजीकरण प्रक्रिया कक्षा 9 और 11 में लेटरल एंट्री के लिए की जा रही है, जिसकी आज अंतिम तिथि है। कक्षा 9 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 23 सितंबर 2025 थी, जिसे अब 7 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

JNVST admissions 2026 Class 9 and 11 Registration: पात्रता मानदंड

कक्षा 9 में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार उसी जिले के स्थायी निवासी होने चाहिए, जहां वे आवेदन कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी जन्म तिथि 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होनी चाहिए। विस्तृत पात्रता विवरण आधिकारिक प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है।

कक्षा 11 में प्रवेश के इच्छुक छात्र 2025–26 शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10 में पढ़ाई कर रहे हों या किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ाई कर रहे हों, जो CBSE, राज्य शिक्षा बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबद्ध हो और उसी जिले में स्थित हो जहां जवाहर नवोदय विद्यालय है। छात्र की जन्म तिथि 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होनी चाहिए।

JNVST admissions 2026: आवेदन कैसे करें

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध JNVST Class 9 / Class 11 Admission 2026 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब सामने खुले नए पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 4. अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।

स्टेप 5. फॉर्म सबमिट करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें।

स्टेप 6. भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें।

JNVST 2026 परिणाम कब होगा जारी ?

परिणाम में चयनित छात्रों की मेरिट सूची, अलॉटेड स्ट्रीम और चयनित JNV की जानकारी होगी और यह रिजल्ट navodaya.gov.in पर, संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला मजिस्ट्रेट, डिप्टी कमिश्नर, या क्षेत्रीय नवोदय विद्यालय समिति कार्यालय से भी देखा जा सकता है। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल को चयनित छात्रों की सूची SMS के माध्यम से भेजी जाएगी, इसके बाद आधिकारिक स्पीड पोस्ट द्वारा सूचना दी जाएगी।

Direct Link for JNVST Admissions 2026 Class 9th Registration

Direct Link for JNVST Admissions 2026 Class 11th Registration