JNV Result 2025: देश भर के नवोदय विद्यालय स्कूलों में प्रवेश पाने के उद्देश्य से आयोजित की गई JNVST परीक्षा के परिणाम के लिए अभी स्टूडेंट्स को लंबा इंतजार करना होगा। दरअसल, इसी साल 18 जनवरी 2025 को आयोजित की गई परीक्षा एडमिशन प्रोसेस का पहला फेज था। दूसरे फेज की परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित होनी है। इसके बाद दोनों फेज का रिजल्ट एकसाथ जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, JNV रिजल्ट 2025 की घोषणा मई में की जाएगी। हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

इस वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से रिजल्ट की घोषणा की जाएगी जिसके बाद परीक्षा देने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर और जन्मतिथि) का इस्तेमाल करना होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) JNV स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आयोजित हुई है।

आने वाला है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से डाउनलोड होगा स्कोरकार्ड

JNV Result 2025: How to check Result?

रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चों के पैरेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Navodaya.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब Log in पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और Log in पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में खुलेगा। इसमें आपको अपना नाम और रोल नंबर सर्च करना है।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के लिए संभाविट कटऑफ

श्रेणीसंभावित कटऑफ
जनरल71-76
ओबीसी69-70
एससी60-68
एसटी55-60