जवाहर नवोदय समिति ने 25 मार्च (मंगलवार) को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) 2025 का परिणाम जारी कर दिया था। कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में जो भी स्टूडेंट शामिल हुए थे वह जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास कर ली है वह अब आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। आगे की प्रक्रिया यही है कि अब स्कूलों में एडमिशन का प्रोसेस शुरू होगा।

परीक्षा पास करने के बाद आगे क्या होगा?

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिला लेने के लिए चयन परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को कुछ दस्तावेज जमा कराने होंगे। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चयन परीक्षा पास करने वाले छात्रों को एडमिशन की कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसमें दस्तावेज जमा कराना सबसे अहम है।

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 जल्द होगा जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

स्कूल में जमा कराने होंगे सभी जरूरी दस्तावेज

JNVST 2025 में पास होने वाले छात्रों को अब एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज अपने उस स्कूल में देने होंगे जहां के लिए उन्होंने दाखिले के लिए आवेदन किया है। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कूल में जमा कराने होंगे। छात्रों को उसी JNV स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा, जिस जिला के वे निवासी हैं। बता दें कि कक्षा 6 के लिए जेएनवीएसटी परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की गई थी और कक्षा 9 के लिए 8 फरवरी को परीक्षा आयोजित हुई थी।

JNV Admission 2025: Documents Required

जेएनवी चयन परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को इन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

मूल निवासी प्रमाण पत्र, NVS की शर्तों के अनुसार पात्रता प्रमाण पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र

क्यों आयोजित होती है JNV दाखिला प्रवेश परीक्षा?

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को ही जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) कहते हैं। यह स्कूल देश के ग्रामीम इलाकों में होते हैं जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित हैं। इस लिखित परीक्षा में पास स्टूडेंट को अपने आवंटित JNV में निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होती है। रिजल्ट जारी होने के बाद JNV की ओर से डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और प्रवेश प्रक्रियाओं की डिटेल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।