जवाहर नवोदय विद्यालय में विंटर सेशन के तहत कक्षा 6वीं के लिए दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाले चयन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह नवोदय विद्यालय समिति, NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि) का इस्तेमाल करना होगा।

12 अप्रैल को होगी परीक्षा

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शीतकालीन सत्र के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को एक ही शिफ्ट में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में MCQ वाले 3 खंड होंगे। उम्मीदवारों को 100 अंकों के 80 प्रश्न हल करने होंगे।

RRB Technician grade 3 Result 2025 Out: आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 रिजल्ट जारी, यहां देखें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

JNV Admit Card 2025 Class 6: How To Download?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही “Click here to download the admit cards for class VI JNVST 2025 (Winter Bound).” लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज ओपन होगा वहां Candidate Corner में आपको Click here to download Admit cards VI JNVST 2025 (winter bound) लिंक पर क्लिक करें।

अब Student Login पोर्टल ओपन होगा। यहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें और Sign in करें।

एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

कौन शामिल होगा इस परीक्षा में?

बता दें कि इस परीक्षा में वहीं स्टूडेंट्स शामिल होंगे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस एग्जाम के लिए उन छात्रों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है जो कक्षा 5 में पढ़ाई कर रहे हैं और अपने जिले में ही कक्षा 6 में प्रवेश चाहते हैं। आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 01-05-2013 से पहले और 31-07-2015 के बाद नहीं होना चाहिए (इन दोनों तिथियों को शामिल किया गया है)।