जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रसंघ चुनाव 2025-26 के आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। इलेक्शन कमेटी ने गुरुवार को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। इस शेड्यूल के मुताबिक, छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग 4 नवंबर को होगी जबकि रिजल्ट 6 नवंबर को घोषित किया जाएगा। मतदान की प्रक्रिया एक ही दिन में दो फेज में पूरी होगी। पहले फेज में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक वोट डाले जाएंगे जबकि दूसरे फेज में दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक वोटिंग होगी।

24 अक्टूबर से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक अनंतिम मतदाता सूची जारी होने तथा उसमें संशोधन शुरू करने के साथ शुरू होगी। नॉमिनेशन 25 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार 27 अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

पिछले 4 साल में फेल हुए ओपन स्कूल 10वीं के 70 प्रतिशत छात्र, इन दो कारणों से बढ़ा फेल प्रतिशत, यहां है पूरी रिपोर्ट

वैध नामांकनों की सूची 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी और उसी दिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उम्मीदवारों की अंतिम सूची शाम सात बजे तक जारी कर दी जाएगी और उसके बाद रात आठ बजे प्रचार के लिए स्थान आवंटन के साथ एक प्रेस वार्ता होगी।

पिछले साल एक सीट गई थी ABVP के खाते में

बता दें कि पिछले साल के चुनाव में चार पोस्ट में से तीन सीटों पर लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी जबकि एक सीट जॉइंट सेक्रेटरी पर ABVP कैंडिडेट ने जीत दर्ज की थी जो लगभग एक दशक में इस संगठन की पहली जीती थी।