JKBOSE Jammu Kashmir Board 11th Result 2024 Date And Time: जम्मू-कश्मीर स्कूल एजुकेशन बोर्ड (JKBOSE) जल्द ही 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के परिणाम जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी करने की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं और लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज रात तक रिजल्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जेके बोर्ड कक्षा 11वीं के परिणाम 2024 में सॉफ्ट और हार्ड दोनों जोन के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे और परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं की तीनों स्ट्रीम (कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस) के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे। इन परिणामों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा और जिसमें परिणाम के साथ टॉपर्स के नाम, रैंक, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत, सरकारी और निजी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत, स्क्रूटनी की तारीखें, पूरक परीक्षा की तारीखों जैसी जरूरी जानकारियों को भी साझा किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर कक्षा 11वीं का परिणाम जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुके रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर और जन्मतिथि जैसे लॉगिन डिटेल दर्ज करने के बाद अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और रिजल्ट देखने की प्रोसेस को फॉलो करके भी अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।

Jammu Kashmir Board 11th Result 2024: 2023 में इस तारीख को जारी हुआ था परिणाम

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा का परिणाम पिछले साल यानी 2023 में 10 जुलाई को जारी किया गया था। यह परिणाम सॉफ्ट और हार्ड दोनों क्षेत्रों का था। पिछले साल के पैटर्न को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी 10 जुलाई को परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

Jammu Kashmir Board 11th Result 2024: इतने लाख छात्रों ने दी इस साल परीक्षा

2024 में जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं की वार्षिक परीक्षा कुल 80 हजार छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, इन 80 हजार छात्रों में तीनों स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) के छात्र शामिल हैं।

Jammu Kashmir Board 11th Result 2024: 11वीं में पास होने के लिए इतने अंक होने चाहिए

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है और इन परीक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

Jammu Kashmir Board 11th Result 2024: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं का रिजल्ट देखने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र यहां दी गई प्रक्रिया का पालन करके अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

स्टेप 1. जम्मू-कश्मीर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद खुली नई विंडो में 11वीं के रिजल्ट से जुड़ा लिंक फ्लैश होगा उस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. विंडो में अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करें।

स्टेप 5. जेके बोर्ड 11वीं का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा, रिजल्ट की जांच करने के बाद डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर रखें।