जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 10 परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जम्मू कश्मीर बोर्ड ने कक्षा 10 द्वि-वार्षिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने जम्मू के विंटर जोन और वार्षिक निजी परीक्षा-2016 के रिजल्ट जारी किए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें जम्मू-कश्मीर बोर्ड हर साल अलग-अलग जोन के आधार पर नतीजे करता है और प्रदेश में विंटर और समर जोन के अनुसार परीक्षा करवाई जाती है।

बता दें कि विंटर जोन की यह परीक्षा फरवरी में करवाई गई थी और इससे पहले बोर्ड ने कश्मीर जोन के नतीजे भी घोषित किए थे। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट  jkbose.co.in पर जाएं और उसके बाद वेबसाइट पर लेटेस्ट रिजल्ट्स सेक्शन पर क्लिक करें और उसके बाद अपनी परीक्षा का चयन करें और मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चैक कर लें। रिजल्ट देखने के लिए आपको परीक्षा के रोल नंबर की आवश्यकता होगी और आप इस रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते हैं।

हाल ही में जम्मू कश्मीर बोर्ड ने कश्मीर घाटी में विज्ञान विषय के पेपर को स्थगित किया था और उस वक्त बताया जा रहा था कि कुछ केंद्रों पर गड़बड़ी की खबरें आई थी। वहीं बोर्ड के संयुक्त सचिव सईद अब्दुल का कहना है कि पांच केंद्रों की परीक्षा स्थगित की गई है, जिसमें वदवान और बुडगाम के परीक्षा केंद्र शामिल है। बता दें कि इससे पहले कश्मीर में फैली अशांति को लेकर परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था और राज्य में शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ा था।