जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं कक्षा के द्वि-वार्षिक परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए नतीजे जारी कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने जम्मू डिविजन के कक्षा 10 की द्वि-वार्षिक और कक्षा 12 की द्वि-वार्षिक (प्राइवेट) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट jkbose.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी ऑवरऑल मार्क्स देख सकते हैं।

बता दें कि बोर्ड ने 21 अक्टूबर से इस परीक्षा की शुरुआत की थी और यह परीक्षा 11 नवंबर तक करवाई गई थी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 22 अक्टूबर से शुरू की गई थी और यह परीक्षा 14 नवंबर तक करवाई गई थी। इस परीक्षा में प्रदेश के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जम्मू-कश्मीर बोर्ड प्रदेश सरकार के अधीन प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए काम करता है। साथ ही बोर्ड प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है और अलग अलग डिविजन में परीक्षा करवाता है। बता दें कि बोर्ड से 10609 स्कूल एफिलेटेड है और इसमें करीब 22 हजार से अधिक शिक्षक काम करते हैं।

वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई दोनों कक्षाओं की परीक्षा 9 मार्च से शुरू करवाएगा। पहला बताया जा रहा था कि परीक्षा 1 मार्च के आसपास से शुरू कर दी जाएगी, लेकिन विधानसभा चुनावों के चलते परीक्षा की तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ा दी गई है। परीक्षा की तारीखों के ऐलान के साथ परीक्षा की डेट शीट भी जारी कर दी गई है। बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 6 लाख के करीब लडकियां और 8 लाख के करीब छात्र शामिल हैं।

कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट- अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद वेबसाइट पर रिजल्ट्स पर क्लिक करें। उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।