JKBOSE Jammu Kashmir Board 10th Result 2024: जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की तरफ से छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए 10वीं कक्षा परिणाम 2024 को जारी करने की घोषणा कर दी गई है। जेएंडके बोर्ड 10वीं का परिणाम 14 जून को जारी करेगा। इन परिणामों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी और नतीजों को जारी करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

JKBOSE 10th Result 2024 Direct Link: Check Marks Here

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करके अपने स्कोरकार्ड को जांच सकते हैं। बोर्ड की तरफ से सॉफ्ट और हार्ड जोन के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे।

कब हुई थी परीक्षाएं ?

जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की तरफ से 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को जोन के हिसाब से अलग अलग तारीखों में आयोजित किया गया था। सॉफ्ट जोन में परीक्षाएं 11 मार्च 2024 से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी तो हार्ड जोन में परीक्षाओं का आयोजन 4 अप्रैल 2024 से 9 मई 2024 तक किया गया था। इन दोनों जोन में परीक्षाओं को सिर्फ एक शिफ्ट सुबह 11 बजे में आयोजित किया गया था।

JKBOSE Jammu Kashmir Board 10th Result Direct Link

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी होने के बाद छात्र यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद JKBOSE 10वीं परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब अपना अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका जम्मू और कश्मीर बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5. इस रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर रखें।