JKBOSE Jammu & Kashmir Class 11th Result 2024 Date and Time Highlights: जम्मू-कश्मीर में 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) जल्द ही रिजल्ट की घोषणा करेगा। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी जो कि एडमिट कार्ड पर मिलेगा।

JKBOSE Jammu & Kashmir Class 11th Result 2024 Result: Check Here

कब आ सकता है 11वीं कक्षा का रिजल्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा का परिणाम या तो जून के आखिरी हफ्ते में या फिर जुलाई के पहले हफ्ते में जारी कर सकता है। पिछले साल भी 11वीं का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया गया था। इस साल रिजल्ट जल्दी जारी होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जून के आखिरी हफ्ते में परिणाम जारी होने की ज्यादा उम्मीद है।

UGC NET Re-Exam 2024 Admit Card Latest Update

80 हजार स्टूडेंट्स को है रिजल्ट का इंतजार

पिछले साल 10 जुलाई को जारी किए गए परीक्षा परिणाम में कुल 53 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इस बार माना जा रहा है कि पासिंग प्रतिशत बढ़ सकता है। 2024 में 80,000 स्टूडेंट्स ने 11वीं कक्षा की परीक्षा दी है। बोर्ड की ओर से तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाएगा।

कब हुई थी परीक्षा?

इस साल जम्मू-कश्मीर में 11वीं क्लास के एग्जाम 2 अप्रैल को शुरू हुए थे और 26 मई को आखिरी पेपर था। जम्मू में परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू हुई थी और 26 मई को खत्म हुई थी जबकि घाटी में एग्जाम 2 अप्रैल से 1 मई तक चले थे। रिजल्ट जारी होने के बाद एग्जाम देने वाले बच्चे ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। स्कूल से ओरिजनल मार्कशीट मिलने से पहले उसी मार्कशीट का इस्तेमाल आगे कहीं एडमिशन के लिए कर सकते हैं।

Live Updates
13:33 (IST) 30 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: कब हुई थी परीक्षा?

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा बोर्ड की ओर से नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम जुलाई के पहले हफ्ते तक जारी कर दिए जाएंगे। इस साल जम्मू-कश्मीर में 11वीं क्लास के एग्जाम 2 अप्रैल को शुरू हुए थे और 26 मई को आखिरी पेपर था। जम्मू में परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू हुई थी और 26 मई को खत्म हुई थी जबकि घाटी में एग्जाम 2 अप्रैल से 1 मई तक चले थे।

19:52 (IST) 29 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: रविवार को जारी हो सकता है 11वीं का रिजल्ट

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा का रिजल्ट 30 जून को जारी होने की संभावना है। जैसे ही परिणाम जारी होंगे तो रिजल्ट का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा। बच्चे अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

18:00 (IST) 29 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: कितने चाहिए पासिंग मार्क्स?

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले उन स्टूडेंट्स की धड़कन बड़ी हुई है जिन्होंने परीक्षा दी है। इस एग्जाम में पासिंग मार्क्स की बात करें तो बच्चों को कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स पास होने के लिए लाने होंगे। हर विषय में 33 नंबर लाकर ही आप पास हो पाएंगे। अगर किसी विषय में 33 नंबर नहीं आते हैं तो वह पेपर दोबारा देना होगा और ज्यादा से ज्यादा 2 पेपर दोबारा दे सकते हैं। 150 से नीचे नंबर जिसके आएंगे वह फेल होगा।

17:28 (IST) 29 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: SMS के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट?

बिना इंटरनेट के रिजल्ट देखने का तरीका SMS के जरिए ही है। इसके लिए अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स खोलें। वहां रिजल्ट के लिए टाइप करें JKBOSE11 roll number और उसे 5676750 पर भेज दें। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद जब रिजल्ट जारी हो जाएगा तो आपके मोबाइल नंबर पर ही आपका स्कोरकार्ड भेज दिया जाएगा।

https://www.jansatta.com/education/jkbose-11th-result-2024-released-soon-how-to-check-result-via-sms-digilocker-and-jkbose-nicin/3446925/

16:18 (IST) 29 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

जम्मू-कश्मीर बोर्ड कक्षा 11वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। परिणाम की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।

- होमपेज पर JKBOSE 11th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।

- फिर जो विंडो खुलेगी वहां रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।

- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

14:43 (IST) 29 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं का रिजल्ट देखें इन वेबसाइट्स पर

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा का परिणाम बहुत जल्द जारी करेगा। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in और jkresults.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

12:41 (IST) 29 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: कब जारी हो सकता है रिजल्ट, कहां देखें परिणाम?

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा का रिजल्ट 30 जून को जारी होने की संभावना है। जैसे ही परिणाम जारी होंगे तो रिजल्ट का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा। बच्चे अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

11:02 (IST) 29 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट

जम्मू-कश्मीर बोर्ड कक्षा 11वीं का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। पिछले साल कक्षा 11वीं का परिणाम 10 जुलाई को जारी किया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे।

19:13 (IST) 28 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: किसी भी वक्त जारी हो सकता है जेकेबीओएसई कक्षा 11वीं परिणाम

जेकेबीओएसई कक्षा 11वीं परिणाम किसी भी वक्त जारी हो सकता है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर देखें।

18:25 (IST) 28 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: जेकेबीओएसई कक्षा 11वीं परिणाम मार्कशीट में क्या होगी जानकारी

जेकेबीओएसई कक्षा 11वीं परिणाम 2024 की मार्कशीट में ये होगी जानकारी-

छात्र का नाम

रोल नंबर

पंजीकरण संख्या

माता - पिता का नाम

जन्म की तारीख

विषयवार ग्रेड प्वाइंट

कुल मार्क

उत्तीर्ण होने की स्थिति

17:42 (IST) 28 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: KBOSE 11वीं परिणाम मार्कशीट ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध JKBOSE 11वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करें

चरण 4: 11वीं कक्षा जेकेबीओएसई का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा

चरण 5: स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें

चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

17:22 (IST) 28 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: कब आ सकता है जम्मू-कश्मीर 11वीं कक्षा का रिजल्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा का परिणाम या तो जून के आखिरी हफ्ते में या फिर जुलाई के पहले हफ्ते में जारी कर सकता है। पिछले साल भी 11वीं का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया गया था। इस साल रिजल्ट जल्दी जारी होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जून के आखिरी हफ्ते में परिणाम जारी होने की ज्यादा उम्मीद है।

16:52 (IST) 28 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: नाम के जरिए देखे सकते हैं 1वीं कक्षा 2024 का परिणाम?

बोर्ड छात्रों को नाम से ऑनलाइन जेकेबीओएसई कक्षा 11 परिणाम 2024 की जांच करने की अनुमति नहीं देता है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करना होगा।

15:55 (IST) 28 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: जेकेबीओएसई 11वीं परिणाम का ये रहा डायरेक्ट लिंक, डाउनलोज करें मार्कशीट

जेकेबीओएसई 11वीं परिणाम 2024 लिंक: मार्क शीट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए वेबसाइटें-

jkbose.nic.in

jkresults.nic.in

15:20 (IST) 28 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: KBOSE 11वीं परिणाम 2024 जल्द ही jkbose.nic.in पर होगा जारी, के बोर्ड सॉफ्ट, हार्ड जोन मार्कशीट

KBOSE 11वीं परिणाम 2024 जल्द ही jkbose.nic.in पर जारी होगा। यहां जेके बोर्ड सॉफ्ट, हार्ड जोन मार्कशीट डाउनलोड करें। देखें लिंक- jkbose.nic.in

15:00 (IST) 28 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: जेकेबीओएसई कक्षा 11वीं परिणाम 2024 कहां देखें

जेकेबीओएसई 11वीं परिणाम 2024 लिंक: मार्कशीट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट्स ये हैं।

jkbose.nic.in

jkresults.nic.in

14:30 (IST) 28 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: कब हुई थी जम्मू-कश्मीर में 11वीं की परीक्षा

कब हुई थी परीक्षा?

इस साल जम्मू-कश्मीर में 11वीं क्लास के एग्जाम 2 अप्रैल को शुरू हुए थे और 26 मई को आखिरी पेपर था। जम्मू में परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू हुई थी और 26 मई को खत्म हुई थी जबकि घाटी में एग्जाम 2 अप्रैल से 1 मई तक चले थे।

13:47 (IST) 28 Jun 2024
JKBOSE 11th Result 2024 Date LIVE: जम्मू-कश्मीर 11वीं का पेपर कब हुआ था

जम्म-कश्मीर में 11वीं क्लास के एग्जाम 2 अप्रैल को शुरू हुए थे और 26 मई को आखिरी पेपर था। जम्मू में परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू हुई थी और 26 मई को खत्म हुई थी जबकि घाटी में एग्जाम 2 अप्रैल से 1 मई तक चले थे। रिजल्ट जारी होने के बाद एग्जाम देने वाले बच्चे ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।