JKBOSE Jammu Kashmir Board 11th Result 2024 Date And Time: जम्मू-कश्मीर स्कूल एजुकेशन बोर्ड 11वीं परीक्षाओं को आयोजित करने के बाद अब परिणाम जारी करने की तैयारियों में जुटा हुआ है और ये तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। बोर्ड सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर बोर्ड आज यानी 8 जुलाई की रात तक नतीजों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इस नोटिफिकेशन में रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं का परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा जारी किया जाएगा और इस दौरान रिजल्ट के साथ टॉपर्स के नाम और रैंक, स्क्रूटनी की तारीखों के अलावा अन्य जरूरी जानकारी को भी शेयर किया जाएगा। जेके बोर्ड 11वीं का परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके अलावा छात्र यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपना परिणाम जांच सकते हैं।
Jammu Kashmir Board 11th Result 2024: पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा परिणाम की बात करें,तो 2023 में बोर्ड ने सॉफ्ट और हार्ड दोनों जोन का परिणाम 10 जुलाई को जारी किया जा था। मगर इस बार माना जा रहा है कि यह परिणाम 2 दिन पहले यानी 8 जुलाई की रात या सुबह 9 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा।
Jammu Kashmir Board 11th Result 2024: कितने छात्रों ने दी थी इस वर्ष परीक्षा ?
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं की वार्षिक परीक्षा में इस वर्ष तीनों स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) के कुल 80 हजार छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पिछले साल यानी 2023 के परिणाम की बात करें, तो 2023 में 53 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली थी लेकिन इस वर्ष यह उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
Jammu Kashmir Board 11th Result 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने प्रतिशत अंक
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा का परिणाम जारी होने वाला है और छात्रों को यह जान लेना चाहिए कि 11वीं कक्षा पास करने के लिए उन्हें प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे।अगर छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, तो उनके रिजल्ट पर कंपार्टमेंट लिखा जाएगा और उनको बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर अपना परिणाम सुधारने का मौका मिलेगा।
Jammu Kashmir Board 11th Result 2024: कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट ?
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद छात्र यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम जांच सकेंगे।
स्टेप 1. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद खुली नई विंडो में 11वीं के रिजल्ट से जुड़ा लिंक फ्लैश होगा उस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब नई खुली विंडो में अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
स्टेप 5. अब आपका जेके बोर्ड 11वीं का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे जांचने के बाद डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
Jammu Kashmir Board 11th Result 2024: बिना रिजल्ट के कैसे देखें जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं का परिणाम ?
अगर आप घर से दूसर हैं और आपके पास कोई साइबर कैसे, कंप्यूटर, स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, तो आप एक साधारण एसएमएस के जरिए भी जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं का परिणाम देख सकेंगे। इसके लिए आपको यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करना है।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज ऐप को खोलें
स्टेप 2. अब न्यू मैसेज में जाकर टाइप करें JKBOSE 11 Roll number
स्टेप 3. इस मैसेज को 5676750 पर सेंड कर दें।
स्टेप 4. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट आपके मोबाइल में मैसेज के रूप में आ जाएगा।