JKBOSE 10th Result 2019: जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। विंटर जोन के परिणाम जेकेबीओएसई (JKBOSE) के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। वैसे छात्र जिन्होंने द्विवार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट http://www.jkbose.ac.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जेकेबीओएसई बोर्ड की आधिकारिक सूचना के मुताबिक छात्रों को किसी भी समस्या से बचने के लिए अपने हॉल टिकट और परीक्षा पंजीकरण संख्या पहले से तैयार रखना होगा। आगे जानिए कैसे करें रिजल्ट चेक।
ऐसे करें रिजल्ट चेक: जेकेबीओएसई की दसवीं परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले JKBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.jkbose.ac.in पर जाएं। होम पेज खुलने के बाद नीचे में ‘result for secondary school examination 10th result’ का एक लिंक मिलेगा। अब इस लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर फिर से एक नया पेज खुलेगा। अब यहां अपना रॉल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। इसके बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
पिछले साल ऐसा था 12वीं का परिणाम: बता दें कि पिछले साल पिछले साल 12वीं का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था। जिसमें कुल 26 स्टूडेंट्स टॉप 10 में थे। इनमें 11 लड़कियां और 15 लड़के शामिल थे।

