जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) की ओर से कश्मीर डिवीजन में कक्षा 10वीं के रिवैल्यूएशन परिणाम की घोषणा कर दी गई है। जिन छात्रों ने इस साल यह परीक्षा दी थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हुआ रिजल्ट

बता दें कि कश्मीर जम्मू-कश्मीर में 10वीं कक्षा की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया 12 जुलाई तक खुली थी, जिससे छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करने का अवसर मिला। जिन बच्चों ने इस साल रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाई किया वह वेबसाइट पर बिना किसी रोल नंबर या क्रेडेंशियल के यह परिणाम देख सकते हैं क्योंकि पुनर्मूल्यांकन परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध हैं।

कितने चाहिए पासिंग मार्क्स?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं के पासिंग क्राइटेरिया के मुताबिक, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे और उत्तीर्ण होने के लिए सभी सैद्धांतिक विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत का कुल स्कोर हासिल करना होगा। इसके अतिरिक्त कक्षा 10 की परीक्षा पास करने के लिए व्यावहारिक परीक्षाओं में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं।

इस साल की नियमित परीक्षा का कैसा रहा था रिजल्ट?

बता दें कि इस साल JKBOSE कक्षा 10 की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.25 प्रतिशत रहा था। 1,46,136 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से जिनमें 71,741 लड़के और 74,395 लड़कियाँ शामिल हैं कुल 1,15,816 छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कों का पासिंग प्रतिशत 77.33 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि लड़कियों ने 81.10 प्रतिशत सफलता हासिल की। ​