JKBOSE Jammu Kashmir Board 10th 12th Result 2024 Date and Time: जम्मू और कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को सफलतापूर्वक आयोजित करने के बाद अब नतीजों को जारी करने की प्रक्रिया में जुट गया है और ये प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, जेएंडके बोर्ड 7 से 10 जून के बीच नतीजों को जारी कर सकता है। मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा और उसके बाद आधाकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 रिजल्ट लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा।
जम्मू- कश्मीर बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं कब हुई थी आयोजित
जम्मू- कश्मीर बोर्ड ने 10वीं परीक्षा 11 मार्च से 4 अप्रैल, 2024 की अवधि के बीच और 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की थी, जबकि जेकेबीओएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 सॉफ्ट जोन क्षेत्रों के लिए 6 मार्च से 18 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को पेन और पेपर मोड में आयोजित किया गया था।
कैसे देखें जम्मू-कश्मीर 10वीं 12वीं का रिजल्ट
जम्मू-कश्मीर बोर्ड की तरफ से परिणाम जारी करने के बाद जब आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, तब छात्र अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा प्रोविजनल मार्कशीट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है।
जम्मू-कश्मीर 10वीं, 12वीं का परिणाम वेबसाइट पर कैसे चेक करें ?
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्रक्रिया का पालन करके अपना परिणाम जांच सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर ‘माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (कक्षा 10वीं), (कक्षा 12वीं) के परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक खुलने के बाद रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर रखें।