exams.nta.ac.in/JIPMAT JIPMAT Result 2024 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने रविवार को ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2024 का परिणाम जारी कर दिया। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के लिए अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

JIPMAT Result 2024 Direct Link

कितने कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा?

कितने कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा?

जिपमैट की परीक्षा 6 जून को देशभर के 73 शहरों में 101 सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। यह एग्जाम भारत के बाहर दुबई और काठमांडू में भी आयोजित किया गया था। परीक्षा पूरी तरह से सीबीटी मोड में हुई थी। इस पेपर के लिए कुल 12207 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 10115 ने ही परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें 6156 पुरुष और 3959 महिला उम्मीदवार थी। इस एग्जाम को पास करने वाले कैंडिडेट्स को पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा।

कैसे और कहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

जिन कैंडिडेट्स ने जिपमैट परीक्षा दी थी वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Click Here to Download Score Card का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी यहां आपको Application no, Date of birth और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। यह जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

अब आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

21 जून को आई थी फाइनल आंसर की

बता दें कि जिपमैट का रिजल्ट आने से पहले 21 जून को फाइनल आंसर की जारी हुई थी। उससे पहले 12 जून को प्रोविजनल आंसर की रिलीज हुई थी। प्रोविजनल आंसर की के आधार पर कैंडिडेट्स को 14 जून तक आपत्ति दर्ज कराने का समय मिला था। फाइनल आंसर की के आधार पर ही एनटीए ने रिजल्ट जारी किया है।