ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन विंडो 11 फरवरी 2025 से शुरू हुई है। जो भी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाकर अंतिम तिथि से पहले-पहले अप्लाई सकते हैं। इस टेस्ट के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 मार्च 2025 है।
11 मार्च तक जमा कर सकते हैं आवेदन शुल्क
जिपमैट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क जमा करने के लिए एक दिन ज्यादा मिला है। उम्मीदवार 11 मार्च 2025 तक शुल्क जमा कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद 13 मार्च से 15 मार्च के बीच करेक्शन विंडो ओपन रहेगी। कैंडिडेट्स अपनी सुविधा के अनुसार फॉर्म में करेक्शन कर पाएंगे। वहीं यह एग्जाम 26 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा।
JIPMAT 2025: How to Fill Application form?
जिपमैट 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Latest News सेक्शन में आपको रजिस्ट्रेशन और Log in से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन से जो क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) मिलेंगे उनसे Log in करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म आपको मिल जाएगा उसे ध्यानपूर्वक भरें।
आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
आखिर में फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
2000 रुपए से लेकर 10 हजार तक है आवेदन शुल्क
जिपमैट 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट आवेदन शुल्क के बारे में जरूर जान लें। सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 2000 रुपए है। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। भारत से बाहर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 10 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट-बैंकिंग/डेबिट कार्ड (मास्टर/वीज़ा कार्ड को छोड़कर)/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से होगा।