झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं क्लास आर्ट्स एग्जाम रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार जेएसी ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं और इस परीक्षा में 71 फीसदी बच्चे पास हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 185551 बच्चों में से 1 लाख 33 हजार बच्चे पास हुए हैं। पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 20 जून को जारी किए जाएंगे और तय समय पर परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। 12वीं क्लास आर्ट्स बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी 2017 से शुरू हुई थी। इस परीक्षा में लगभग 1.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था और परीक्षा 7 मार्च तक चली थी। नतीजे घोषित होने के साथ उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या कई अन्य रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 12वीं परीक्षा का आयोजन 444 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था और इस परीक्षा में 3 लाख 26 हजार 107 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और आर्ट्स परीक्षा में 187610 उम्मीदवार ने भाग लिया था।
बता दें कि झारखंड राज्य 15 नवंबर 2000 को अस्तिस्व में आया था। इसके बाद 26 दिसंबर 2003 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना की गई। बोर्ड ने 30 मई को बाकी परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए थे और पिछले साल के मुकाबले इस बार पास प्रतिशत में गिरावट आई थी। साइंस में 52.36 फीसदी बच्चे, कॉमर्स में 60.09 फीसदी बच्चे पास हुए थे। परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट या रिजल्ट वेबसाइट से देखे जा सकते हैं।
कैसे देखें ‘JAC Jharkhand Board 12th Arts Result 2017′–
– रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.jac.nic.in या रिजल्ट वेबसाइट http://www.jharresults.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– लिंक पर मांगी गई जानकारी भरें।
– उसके बाद अपना रिजल्ट चेक कर लें।
उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की आवश्यकता होगी, जिसके माध्यम से रिजल्ट देखे जा सकेंगे। जेएसी ने पूरे राज्य में 29 इवैल्यूएशन सेंटर्स बनाए थे, जिसमें धनबाद, बोकारो, गुमला, गिरीडीह, हजारीबाग, देवघर, कोडरमा, पलामू और रांची जिलों में भी इवैल्यूएशन सेंटर्स स्थापित किए गए थे। हर सेंटर पर 35 एग्जामिनर्स नियुक्त किए गए थे, जिन्होंने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में उम्मीदवारों के कॉपियों की जांच खत्म की।