Jharkhand CET 2024: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (Jharkhand CET 2024) के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। कृषि और संबंधित कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी पूरी डिटेल आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

Jharkhand CET 2024: ऑफिशियल वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

झारखंड सीईटी 2024 एग्जाम में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को अपना आवेदन ऑनलाइन करना होगा, जिसके लिए उम्मीदवार को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECE) की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand CET 2024: इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन

झारखंड सीईटी 2024 एग्जाम में शामिल होकर इसे उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।

  • बीवीएससी एंड एएच,
  • बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर
  • बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्ट्री
  • बीटेक (डेरी टेक्नोलॉजी)
  • बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस
  • बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग)
  • बीएससी (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर

Jharkhand CET 2024: आवेदन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1– झारखंड सीईटी 2024 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद होमपेज पर दिख रहे Jharkhand CET 2024 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- Jharkhand CET 2024 अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने आए विकल्पों में एग्रीकल्चर प्रोग्राम के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- एग्रीकल्चर लिंक पर क्लिक करने के बाद जो फॉर्म खुलेगा उसमें मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करने से पहले उसे प्रिव्यू करें ।

स्टेप 5- फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही भरने के बाद उम्मीदवार को निर्धारित आवेदन शुल्क जा करना होगा। उसके बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Jharkhand CET 2024: आवदेन शुल्क कितना है ?

झारखंड सीईटी 2024 के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग रखा गया है। इसमें PCM अभ्यर्थियों को 900 रुपये, PCB अभ्यर्थियों को 450 रुपये, PCMB अभ्यर्थियों को 1000/ 500 रुपये (वर्गानुसार) आवेदन शुल्क जमा करना होगा।