JEECUP Admit Card 2024 के एडमिट कार्ड का का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड के लिए अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) परिषद (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination (Polytechnic) Council) द्वारा प्रदेश में पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित विभिन्न कोर्सेस में 2024 सत्र के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश (JEECUP) में शामिल होने के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया है।

UP JEECUP Admit Card 2024 एग्जाम के लिए जारी होने वाले एडमिट कार्ड, आवेदन करने की तारीख बढ़ाने के चलते अभी जारी नहीं किए जा रहे। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक), उत्तर प्रदेश (JEECUP) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

UP JEECUP Admit Card 2024: कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) परिषद (JEECUP) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, UP Polytechnic Entrance Exam 2024 में भाग लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब इस एंट्रेंस एग्जाम में 10 मई 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी 2024 से शुरू की गई जिसकी लास्ट डेट 29 फरवरी 2024 थी।

UP JEECUP Admit Card 2024: कब हो सकता है एडमिट कार्ड जारी ?

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) में भाग लेने के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 10 मार्च को जारी किया जाना था लेकिन आवेदन तिथि को5आगे बढ़ाने के बाद इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र 20 मई से 25 मई तक जारी किया जा सकता है।

UP JEECUP Admit Card 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1- उम्मीदवार को सबसे पहले उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना है।

स्टेप 2- jeecup.admissions.nic.in के होम पेज पर जाने के बाद सामने दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुली विंडो में मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करना है।

स्टेप 4- सही क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद आप अपने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) के एडमिट कार्ड को देखें और डाउनलोड करें। इसके साथ ही इसका एक प्रिंट निकाल लें, जो आपको प्रवेश परीक्षा स्थल पर एंट्री के वक्त काम आएगा।