Bharat Band: आज 08 जनवरी को होने जा रही 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संघ द्वारा दो दिनों की हड़ताल के कारण, कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने ICAR राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) को स्थगित कर दिया है। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) JEE Main परीक्षा का आयोजन आज ही किया जाएगा। उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) परीक्षा भी आज ही आयोजित की जाएगी।
6 जनवरी से शुरू, JEE Main -स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 09 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। ट्रेड यूनियनों ने अपनी देशव्यापी हड़ताल के कारण जेईई मेन को स्थगित करने के लिए कहा था। Indianexpress के साथ बातचीत में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के महानिदेशक (DG) ने कहा, “जेईई मेन परीक्षा तय शिड्यूल के आधार पर ही आयोजित की जाएगी। हमने पहले से ही छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार रहने का निर्देश दे दिया था।
UPTET परीक्षा भी 139 परीक्षा केन्द्रों पर आज ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम सेंटर पर तय समय से पहले ही पहुंच जाएं क्योंकि बंद के चलते ट्रैफिक में रुकावट आ सकती है। जेईई मेन परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही मौजूद है।
भारत बंद केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक संघ द्वारा किया जा रहा है और बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ AITUC, CITU, HMS, AIUTUC, TUCC, AICCTU जैसे संगठनों को इसका समर्थन मिला है।