JEE Main Session 1 Result 2024 Date Time, Expected Cut-Off: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2024) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए ये जरूरी खबर है। आज (12 फरवरी) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए कितने नंबर चाहिए और इससे जुड़ी कुछ और जरूरी जानकारी जो छात्रों के काम आ सकती है।

इतना जा सकता है क्वालीफाइंग स्कोर

रिजल्ट आने से पहले पिछले सालों के ट्रेंड्स के आधार पर अभ्यार्थी ये अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार क्वालीफाइंग स्कोर कितना रह सकता है। आगे बढ़ने से पहले बता दे कि, जेईई मेन कट ऑफ 2 प्रकार का होता है। पहला क्वालीफाईंग कट ऑफ होता है जो जेईई एडवांस्ड के लिए एलिजिबल होने के लिए न्यूनतम स्कोर होता है। वहीं, दूसरा एडमिशन कट ऑफ होता है जो अलग-अलग संस्थानों के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक होती है।

पिछले 5 साल का कट ऑफ स्कोर

साल 2023 में जनरल (90.77) ईडब्ल्यूएस (75.62) ओबीसी-एनसीएल (73.61) एससी (51.97) एसटी (37.23) और पीडब्ल्यूडी का (0.001) था।
साल 2022 में जनरल (88.41) ईडब्ल्यूएस (63.11) ओबीसी-एनसीएल (67.00) एससी (43.08) एसटी (26.7) और पीडब्ल्यूडी का (0.003) था।
साल 2021 में जनरल (87.8) ईडब्ल्यूएस (68.02) ओबीसी-एनसीएल (68.02) एससी (46.8) एसटी (34.6) और पीडब्ल्यूडी का (0.01) था।
साल 2020 में जनरल (90.3) ईडब्ल्यूएस (70.2) ओबीसी-एनसीएल (72.8) एससी (50.1) एसटी (39.06) और पीडब्ल्यूडी का (0.06) था।
साल 2019 में जनरल (89.7) ईडब्ल्यूएस (78.21) ओबीसी-एनसीएल (74.3) एससी (54.01) एसटी (44.3) और पीडब्ल्यूडी का (0.11) था।

यहां जारी होगा रिजल्ट

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2024) का रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अभ्यार्थी देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा जिसके बाद छात्र अपना परिणाम देख सकेंगे।