नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले एनटीए ने शुक्रवार (18 अप्रैल 2025) को फाइनल आंसर की जारी की थी। जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट में कुल 24 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर किया है।
जेईई मेन रिजल्ट 2025 एक्सेस करने के लिए उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नतीजे प्राप्त कर सकते हैं। जेईई मेन सेशन 2 के पेपर 1 में कुल 9,92,350 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें 6,81,871 महिला उम्मीदवार थीं। वहीं 3,10,479 पुरुष उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो चुका है। जनरल यानी अनारक्षित कैटिगरी के लिए कटऑफ 100- 93.1023262 है।
इस कैटेगरी में 97321 कैंडिडेट्स शामिल हैं।
2024 में यह कटऑफ 100- 93.2362181 थी और तब इसमें 97351 छात्र शामिल थे।
जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो चुका है। यहां देखें कि श्रेणी वाइज इस साल कितनी कटऑफ रही है।
जनरल: 93.1023262
ईडब्ल्यूएस: 80.3830119
ओबीसी: 79.4313582
एससी: 61.152693
एसटी: 47.9026465
दिव्यांग व्यक्ति: 0.0079349
जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो चुका है। सेशन 2 परीक्षा में कुल 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। इनके नाम इस प्रकार है।
एमडी अनस
आयुष सिंघल
अर्चिस्मान नंदी
देवदत्त माझी
आयुष रवि चौधरी
लक्ष्य शर्मा
कुशाग्र गुप्ता
हर्ष ए गुप्ता
आदित प्रकाश भागड़े
दक्ष
हर्ष झा
राजित गुप्ता
श्रेयस लोहिया
सक्षम जिंदल
सौरव
वंगाला अजय रेड्डी
सानिध्य सराफ
विशद जैन
अर्णव सिंह
शिवेन विकास तोषनीवाल
कुशाग्र बैगाहा
साई मनोग्ना गुथिकोंडा
ओम प्रकाश बेहरा
बानी ब्रता माजी
जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो चुका है। यहां देखें कि श्रेणी वाइज इस साल कितनी कटऑफ रही है।
जनरल: 93.1023262
ईडब्ल्यूएस: 80.3830119
ओबीसी: 79.4313582
एससी: 61.152693
एसटी: 47.9026465
दिव्यांग व्यक्ति: 0.0079349
जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह रिजल्ट तक पहुंचने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले जेईई मेन सेशन 2 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Candidate Activity सेक्शन में दिए JEE(Main) 2025 Results for [Paper-1(B.E./B.Tech)] लिंक पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) को दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।
रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा। हालांकि, एनटीए ने रिजल्ट की सटीक समय की घोषणा नहीं की है। इससे पहले एनटीए ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को फाइनल आंसर की दोबारा जारी की, जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।
एनटीए जेईई मेन 2025 सत्र 2 के परिणाम के साथ, जनवरी के प्रयास में प्राप्त कुल अंक अप्रैल के प्रयास में प्राप्त कुल अंक दो जेईई मेन 2025 स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ जेईई मेन 2025 में अखिल भारतीय रैंक उम्मीदवार की श्रेणी (यदि आरक्षित श्रेणी लागू होती है) जेईई एडवांस के लिए जेईई मेन 2025 कटऑफ को जारी किया जाएगा।
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक) के लिए 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल, 2025 को और पेपर 2ए (बी. आर्क.) और पेपर 2बी (बी. प्लानिंग) के लिए 9 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी।
जेईई मेन रिजल्ट जारी होने वाला है उससे पहले आप सेशन 2 की संभावित कटऑफ देख लें।
सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के लिए अनुमानित कटऑफ 86-90 अंक है।
ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): 84+ अंकओबीसी-एनसीएल (अन्य पिछड़ा वर्ग): 82+ अंकएससी (अनुसूचित जाति): 60+ अंकएसटी (अनुसूचित जनजाति): 50+ अंक (अपेक्षित, पिछले रुझानों के आधार पर)
इसके लिए कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Latest News सेक्शन में Final Answer Keys For JEE(Main) 2025 Session-2 [Paper-1(B.E./ B.Tech)] लिंक पर क्लिक करें।
अब एक बार फिर फाइनल आंसर की से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब पीडीएफ फॉर्मेट में अंतिम उत्तर पुस्तिका ओपन हो जाएगी।
इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिहाज से इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 की दोबारा से फाइनल आंसर की जारी कर दी है। हैरानी वाली बात ये है कि इस आंसर की में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस आंसर की में भी एनटीए ने दो ही सवालों को ड्रॉप किया है। एनटीए ने कल (17 अप्रैल) भी इसी आंसर की को वेबसाइट पर अपलोड किया था और करीब ढाई घंटे के बाद फाइनल आंसर की हटा दी गई थी।
एनटीए ने गुरुवार को जेईई मेन सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी कर दी थी, लेकिन 2 से ढाई घंटे के बाद एजेंसी ने ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से उस आंसर की को हटा लिया गया था। अब माना जा रहा है कि एनटीए फिर से आंसर की को आज जारी कर सकता है और रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी होगा।
2 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल के बीच आयोजित हुई जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का परिणाम अब 19 अप्रैल को जारी होगा। पहले रिजल्ट 17 अप्रैल को आना था, लेकिन इसमें देरी हुई। 17 अप्रैल को देर रात एनटीए ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह बताया कि अब रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।
एनटीए ने वेबसाइट पर जेईई मेन रिजल्ट 2025 की आंसर-की जारी कर दी है, जिसे 18 अप्रैल, दोपहर 2 बजे से डाउनलोड किया जा सकता है।
उम्मीदवार यहां पिछले साल की कटऑफ देख सकते हैं क्योंकि जेईई मेन 2025 कटऑफ की घोषणा जेईई मेन 2025 सत्र 2 के परिणाम के साथ की जाएगी।
2025: परिणाम के साथ जारी होगी।
2024: 93.2362181
2023: 90.7788642
2022: 88.4121383
एनटीए जेईई मेन 2025 सत्र 2 के परिणाम के साथ, जनवरी के प्रयास में प्राप्त कुल अंक अप्रैल के प्रयास में प्राप्त कुल अंक दो जेईई मेन 2025 स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ जेईई मेन 2025 में अखिल भारतीय रैंक उम्मीदवार की श्रेणी (यदि आरक्षित श्रेणी लागू होती है) जेईई एडवांस के लिए जेईई मेन 2025 कटऑफ को जारी किया जाएगा।
एनटीए द्वारा पेपर 1 परीक्षा संपन्न किए जाने के बाद पेपर 2 का आयोजन 9 अप्रैल, 2025 को किया गया था।